Login or Register for best CarDekho experience
Login

देखिए 2022 में 20 लाख रुपये तक के बजट में लॉन्च हुई सबसे तेज कारों की लिस्ट

संशोधित: दिसंबर 27, 2022 10:20 am | भानु
321 Views

2022 में नई कारों के लॉन्च होने का एक लंबा सिलसिला चला जहां कुछ कारों के फेसलिफ्ट, कुछ इलेक्ट्रिक तो कुछ हाइब्रिड मॉडल लॉन्च हुए। मगर सबसे खास बात ये रही कि इंजन और पावरट्रेन में डेवलपमेंट होने के कारण मार्केट में 20 लाख रुपये तक के बजट वाले ऐसे व्हीकल्स आए जिन्हें 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 10 सेकंड से भी कम समय लगता है। इस साल साल लॉन्च हुई इन्हीं कारों पर डालिए एक नजर:

स्कोडा स्लाविया

कीमत

11.29 लाख रुपये से लेकर 18.40 लाख रुपये

इंजन

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में लगने वाला समय

11.02 सेेकंड्स (ऑटोमैटिक)

9 सेेकंड्स (मैनुअल)/ 9.32 सेेकंड्स (ऑटोमैटिक)

स्कोडा स्लाविया इस साल लॉन्च हुई सबसे तेज कारों में से एक है।

स्कोडा स्लाविया के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडल को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 9.32 सेकंड्स का समय लगता है।

थर्ड गियर पर इसके मैनुअल वेरिएंट्स 6.69 सेकंड्स में 30 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को छू सकते हैं। वहीं चौथे गियर में ये 12.34 सेंकड्स में 40 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का आंकड़ा छूने में सक्षम है।

यहीं काम इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट को करने में मात्र 11.02 सेकंड्स का समय लगता है।

फोक्सवैगन वर्टस

कीमत

11.32 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये

इंजन

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में लगने वाला समय

10.66 सेेकंड्स (मैनुअल)/ 11.40 सेेकंड्स (ऑटोमैटिक)

9.03 सेेकंड्स (ऑटोमैटिक)

  • स्लाविया जैसी ही वर्टस कार की एक्सलरेशन परफॉर्मेंस लगभग इसके बराबर सी ही है।
  • वर्टस में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है जो 100 की स्पीड पकड़ने में 9.03 सेकंड्स का समय लेती है।
  • उदाहरण के तौर पर बताएं तो 1 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स को 100 की स्पीड पकड़ने में 10.66 सेकंड्स का समय लगता है तो वहीं ऑटोमैटिक मॉडल को इसी काम में 11.40 सेकंड्स लगते हैं।
  • इसके 1 लीटर वेरिएंट्स की एक्सलेरशन परफॉर्मेंस क्रमश: 1.5 सेकंड्स और 2.5 सेकंड्स स्लो है।

किआ कैरेंस

कीमत

10 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

140 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

242 एनएम

250 एनएम

0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में लगने वाला समय

-

9.61 सेेकंड्स (ऑटोमैटिक)

-

  • किआ कैरेंस में तीन इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें से हमनें इसके 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटि​क वेरिएंट का टेस्ट किया है।
  • ये इस लिस्ट में शामिल एकमात्र तेज तर्रार एमपीवी है जिसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 9.61 सेकंड्स का समय लगता है।

होंडा सिटी हाइब्रिड

कीमत

19.89 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर

पावर

126 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में लगने वाला समय

9.95 सेेकंड्स

इस लिस्ट में एक हाइब्रिड कार भी शामिल है। होंडा सिटी हाइब्रिड फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ साथ काफी तेज कार भी है।

होंडा सिटी 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 9.95 सेकंड्स का समय लगता है जो 1 सेेकंड तेज है। ये 1.5 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल से 3 सेकंड्स ज्यादा तेज है।

अच्छी परफॉर्मेंस के साथ इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी काफी अच्छी है जो 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

कीमत

11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये

इंजन

2.2-लीटर डीजल

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

175पीएस

203पीएस

टॉर्क

400एनएम

380एनएम

0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में लगने वाला समय

11.67 सेकंड्स ऑटोमैटिक

10.16 सेकंड्स ऑटोमैटिक

  • स्कॉर्पियो एन के 2 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 10.16 सेकंड्स का समय लगता है।
  • इसके डीजल ऑटोमैटिक मॉडल को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 11.67 सेकंड्स का समय लगता है।

मारुति ग्रैंड विटारा

कीमत

10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड

1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

पावर

103पीएस

116पीएस

0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में लगने वाला समय

15.13 सेकंड्स ऑटोमैटिक

11.55 सेकंड्स ऑटोमैटिक

  • टेस्ट के दौरान ये कार 10-सेकंड के मार्क के करीब ही थी लेकिन हमें ग्रैंड विटारा स्ट्रांग हाइब्रिड को इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया है क्योंकि ये फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ साथ काफी अच्छी परफॉर्मेंस देने वाली एसयूवी भी है।
  • इसका 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट 11.55 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वही माइल्ड-हाइब्रिड ऑटोमैटिक वेरिएंट 15.13 सेकंड में ये स्पीड पकड़ता है जो 3.58 सेकंड धीमा है।
Share via

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

होंडा सिटी हाइब्रिड

4.168 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल27.13 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

मारुति ग्रैंड विटारा

4.5564 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा स्लाविया

4.4302 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया केरेंस

4.4462 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन वर्टस

4.5387 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.62 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

4.5778 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत