• English
  • Login / Register

सितंबर में लॉन्च होंगी ये टॉप 5 अपकमिंग कार

संशोधित: अगस्त 31, 2022 11:18 am | सोनू | मारुति ग्रैंड विटारा

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

इस महीने नई हाइब्रिड और एक ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भी लॉन्च होगी।

भारत के कार बाजार में अगले महीने यानी सितंबर में मारुति सुजुकी, टोयोटा और महिंद्रा अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है, वहीं किआ और हुंडई मोटर्स अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के स्पोर्टी वेरिएंट्स को उतारने जा रही हैं। सितंबर में कौन कौनसी गाड़ियां भारत में लॉन्च होंगी, जानेंगे यहांः

2022 मारुति ग्रैंड विटारा

Maruti Grand Vitara

  • संभावित प्राइस: 9.5 लाख रुपये से शुरू
  • कंपेरिजन: टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर

मारुति सुजुकी सितंबर के मध्य तक 2022 ग्रैंड विटारा को पेश करेगी। यह टोयोटा हाइराइडर का ही क्रॉस बैज वर्जन है जिसे मारुति अपनी बैजिंग के साथ उतारेगी। यह हाइराइडर वाले प्लेटफार्म पर बनी है और इसमें टोयोटा मॉडल वाले ही पेट्रोल इंजन, माइल्ड व स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। हालांकि हाइराइडर और ग्रैंड विटारा का एक्सटीरियर स्टाइल अलग-अलग रखा गया है। ग्रैंड विटारा की प्राइस 9.5 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक

mahindra xuv400 ev

  • संभावित प्राइस: 15 लाख रुपये से शुरू
  • कंपेरिजन: टाटा नेक्सन ईवी प्राइस, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स

महिंद्रा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी के कंपेरिजन में एक्सयूवी400 ईवी को उतारने वाली है। भारत में इस महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार को 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा जबकि इसकी डिलीवरी अगले साल की शुरूआत से दी जाएंगी। इसे कई बैटरी साइज में पेश किया जा सकता है और फुल चार्ज में इसकी रेंज 450 किलोमीटर के करीब हो सकती है। एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 पर बेस्ड होगी। हालांकि इसके बूट और बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी। यह टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स को कड़ी टक्कर देगी।

महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज

XUV300 Sportz 2020

  • संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये से शुरू
  • कंपेरिजन: हुंडई वेन्यू एन लाइन, किआ सोनेट जीटी लाइन

सितंबर में लॉन्च होने वाली यह महिंद्रा की दूसरी कार है। अगले महीने कंपनी एक्सयूवी300 का एक नया वेरिएंट ‘स्पोर्ट्ज’ पेश करेगी। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ शोकेस किया था जो 130 पीएस की पावर देता है। यह एक्सयूवी 300 का नया टॉप मॉडल होगा जिसमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे।

हुंडई वेन्यू एन लाइन

hyundai venue n line

  • संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये से शुरू
  • कंपेरिजन: महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज, किआ सोनेट जीटी लाइन

हुंडई वेन्यू एन लाइन के वेरिएंट्स, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पर्दा उठ चुका है। अब इसकी प्राइस लिस्ट की जानकारी सामने आना बाकी है। इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके इंजन और सस्पेंशन को नई ट्यूनिंग के साथ इसमें दिया जाएगा। वेन्यू एन लाइन को स्पोर्टी लुक देने के लिए एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपग्रेड किए जाएंगे।

किआ सोनेट एक्स लाइन

Kia Sonet X Line teased

  • संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये से शुरू
  • कंपेरिजन: महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज, हुंडई वेन्यू एन लाइन, टाटा नेक्सन डार्क एडिशन

किआ मोटर्स इस महीने सोनेट कार को एक्स लाइन ट्रीटमेंट देने जा रही है। इसमें मैट शेड और इंटीरियर व एक्सटीरियर में कुछ विजुअल अपग्रेड दिए जाएंगे। एक्स लाइन इसके टॉप मॉडल पर बेस्ड होगा। इसे कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा। इसके पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं।

टोयोटा हाइराइडर

  • संभावित प्राइस: 9.5 लाख रुपये से शुरू
  • कंपेरिजन: हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन

टोयोटा कुछ दिनों में हाइराइडर के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। हाइराइडर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (सेगमेंट फर्स्ट) और माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इसका दूसरा सेगमेंट फर्स्ट हाइलाइट ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है जिसका ऑप्शन माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट में मिलेगा। इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience