बीवाईडी एटो 3 ईवी कल होगी लॉन्च, जानिए इससे जुड़े 5 फैक्ट्स
प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2022 05:52 pm । भानु । बीवाईडी एटो 3
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
भारत में एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी का प्रीमियम विकल्प बनेगी ये कार
भारत में प्राइवेट कस्टमर्स के लिए बीवाईडी ने हाल ही में ई6 एमपीवी को लॉन्च किया है और अब कंपनी देश में अपना दूसरा प्रोडक्ट एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कार जीप कंपास के साइज की एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है। एटो 3 से जुड़ी टॉप 5 हाइलाइट्स के बारे में बात करने से पहले इस ब्रांड के बारे में जानिए आगे:
कौन है बीवाईडी?
बीवाईडी यानी बिल्ड यॉर ड्रीम्स (Build Your Dreams) एक चाइनीज कार मैन्युफैक्चरर है जो बैट्रियां और बैट्री पावर्ड और प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने के लिए जानी जाती है।
हाल ही में दुनिया की टॉप इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर के तौर पर इसने टेस्ला को पीछे छोड़ा है और इसने अपना विस्तार कुछ यूरोपियन देशों और दक्षिण अमेरिकी देशों के साथ साथ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में भी किया है। नवंबर 2021 में कंपनी ने भारत में अपना पहला प्रोडक्ट ई6 एमपीवी को लॉन्च किया था और शुरूआत में ये कार सिर्फ फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उतारी गई थी। 2022 में ये प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध हुई।
अब जानिए बीवाईडी एटो 3 के बारे में ये 5 बातें:
प्राइस और कॉम्पिटशन
एटो 3 को यहां फुल लोडेड सिंगल वेरिएंट में उतारा जाएगा और इसकी असेंबलिंग देश में ही होगी। हमारा अनुमान है कि एटो 3 ईवी की प्राइस 30 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी यहां हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी।
बैट्री और इलेक्ट्रिक मोटर
ग्लोबल मार्केट में बीवाईडी एटो 3 में दो तरह के बैट्री पैक: 50 केडब्ल्यूएच और 60 केडब्ल्यूएच की चॉइस दी गई है। हमारा मानना है कि भारत में इसका 60 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक वाला वर्जन उतारा जा सकता है। वैसे तो दोनों वर्जन मेंं 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.3 सेकंड्स का समय लगता है। इसके इंडियन मॉडल से भी इसी स्पेसिफिकेशन की उम्मीद की जा सकती है।
रेंज और चार्जिंग केपेबिलिटी
डब्ल्यूएलटीपी (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर) के अनुसार इसके 50 केडब्ल्यूएच वर्जन की रेंज 345 किलोमीटर है वहीं 60 केडब्ल्यूएच वर्जन की रेंज 420 किलोमीटर है। ये इलेक्ट्रिक कार 80 केडब्ल्यू की स्पीड से चार्ज हो सकती है जहां 45 मिनट में इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। रेगुलर 7केडब्ल्यू के चार्जर से एटो 3 ईवी को 15 घंटे मेंं 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें
फीचर्स
एटो 3 में पैनोरमिक सनरूफ, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.8 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी
एटो 3 इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी फीचर हाइलाइट इसमें दिया गया एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है। इस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग,लेन डिपार्चर असिस्टम और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में इलेक्ट्रिक कारें
इन राडार बेस्ड एक्टिव फीचर्स के अलावा इस ईवी में सात एयरबैग, टीपीएमएस, आईएसओफिक्स एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।