हुंडई आई20 एन लाइन के इंडियन मॉडल में क्या होगा खास,इन 5 पॉइन्ट्स से समझिए

प्रकाशित: अगस्त 09, 2021 02:50 pm । भानुहुंडई आई20 n line 2021-2023

  • 977 Views
  • Write a कमेंट

भारत में इस साल फरवरी के ​महीने में आई20 एन लाइन को स्पॉट किया गया था। तब तक ये क्लीयर नहीं हुआ था कि इंडिया में आई20 का ये स्पोर्टी मॉडल लॉन्च होगी कि नहीं। लेकिन अब जानकारी मिली है कि आई20 एन लाइन भारत में लॉन्च की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई आई20 एन लाइन काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक्स,स्टिफ सस्पेंशन सेटअप और काफी स्पोर्टी एग्जॉस्ट साउंड के साथ आएगा। ये कार दिवाली के आसपास लॉन्च की जाएगी जिसके बारे में 5 खास बातें आप जानेंगे आगे:

1) मैकेनिकल पार्ट पर बड़े बदलाव होने की उम्मीद कम 

हुंडई भारत में आई20 एन लाइन को लॉन्च करेगी ना कि आई20 एन हॉट हैच। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले आई20 एन हॉट हैच 200 पीएस की पावर जनरेट करती है। वहीं आई20 एन लाइन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो आई20 के रेगुलर मॉडल में 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि एन लाइन में ये इंजन 200 एनएम की टॉर्क जनरेट करने के हिसाब से ट्यून किया जा सकता है। इसके अलावा हुंडई इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दे सकती है। 

2) बेहतर हैंडलिंग होगी इसकी 

इसकी राइड क्वालिटी काफी अच्छी होगी। कंपनी इसमें ज्यादा अच्छे सस्पेंशन सेटअप देगी जिससे रूटीन ड्राइविंग के दौरान पैसेंजर्स को ज्यादा कंफर्ट मिलेगा। 

3) डिजाइन में देखने को मिलेंगे बदलाव

आई20 एन लाइन दिखने में तो आई20 जैसी ही होगी मगर कंपनी इसमें कॉस्मैटिक बदलाव भी करेगी। इसकी ग्रिल उंची होगी जहां एन लाइन का लोगो नजर आएगा। वहीं इसमें नए डिजाइन का फॉगलैंप हाउसिंग दी जाएगी और एयरडैम मौजूद नहीं होगा। इसमें अलग डिजाइन के व्हील्स दिए जाएंगे मगर ये बात कंंफर्म नहीं है ​कि क्या वो यूरोपियन मॉडल जैसे होंगे। 

आई20 एन लाइन का रियर डिजाइन रेगुलर मॉडल से अलग होगा। वहीं इसमें नए डिजाइन का मोटा बंपर दिया जाएगा जिसके दोनों छोरों पर रिफ्लेक्टर्स मौजूद होंगे। इसमें ट्रायएंगुलर डिजाइन के फॉग लैंप सेंटर पर पोजिशन किए जाएंगे। स्पोर्टी लुक के लिए इसमें ड्युअल एग्जॉस्ट दिए जाएंगे। 

4) इंटीरियर में क्या कुछ होगा खास

हुंडई आई20 एन लाइन का इंटीरियर भी काफी ज्यादा स्पोर्टी होगा। इसके केबिन में मेटल का इस्तेमाल किया गया है और रेड एसेंट्स भी नजर आएंगे। साथ ही इसमें अलग डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें अलग डिजाइन का गियर शिफ्ट लिवर भी मौजूद होगा। एक्सटीरियर की तरह इसके इंटीरियर का लेआउट यूरोपियन मॉडल से इंस्पायर्ड होगा। 

5) प्राइस

अपने सेगमेंट में आई20 पहले से ही काफी महंगा प्रोडक्ट साबित हो रहा है ऐसे में इस स्पोर्टी वर्जन की प्राइस भी ज्यादा हो सकती है। आई20 एन लाइन वेरिएंट की शुरूआती कीमत करीब 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है स्टैंडर्ड आई20 के एस्टा ऑप्शनल टर्बो डीसीटी से 60,000 रुपये ज्यादा होगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 n line 2021-2023

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience