• English
  • Login / Register

भारत में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल टॉप-5 पेट्रोल ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों पर डालिए एक नजर

संशोधित: जनवरी 30, 2024 02:15 pm | भानु | सिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 587 Views
  • Write a कमेंट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पिछले कुछ महीनों में काफी कारें लॉन्च हुई जिनमें हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और होंडा एलिवेट शामिल हैं। हाल ही में सिट्रोएन ने भी अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश किया है जो इस सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक एसयूवी है। हमनें यहां भारत में उपलब्ध टॉप 5 अफोर्डेबल ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का टाइप: 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर)

प्राइस रेंज:  12.85 लाख रुपये से लेकर  13.85 लाख रुपये

Citroen C3 Aircross Automatic

भारत में 2023 में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च किया गया था जिसमें तब केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया था। हाल ही में सिट्रोएन की इस एसयूवी में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी पेश किया गया है और ये एसयूवी मार्केट में सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इसके 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का टॉर्क आउटपुट 205 एनएम है जो कि मैनुअल वर्जन के मुकाबले 15 एनएम ज्यादा है। 

ये अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें रिमूवेबल थर्ड रो सीट के साथ 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और एक मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  सेफ्टी के लिए इसमें ईबीडी के साथ डुअल फ्रंट एबीएस, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

होंडा एलिवेट 

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का टाइप: सीवीटी

प्राइस रेंज:  13.41 लाख रुपये से लेकर  16.20 लाख रुपये

Honda Elevate

2023 में होंडा ने भी भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एलिवेट के साथ एंट्री ली थी और ये इस लिस्ट की दूसरी सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। होंडा एलिवेट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा रही है।

होंडा एलिवेट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये इस लिस्ट की एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति ग्रैंड विटारा

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का टाइप: 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर)

ऑटोमैटिक प्राइस रेंज:  13.60 लाख रुपये से लेकर  16.91 लाख रुपये (हाइब्रिड शामिल नहीं)

Maruti Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा तीसरी सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ग्रैंड विटारा के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिंएट में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं दिया गया है जो इसके मैनुअल वर्जन में मिलता है। 

इस कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 116 पीएस की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस वर्जन की कीमत 18.33 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच है। 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का टाइप: 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर)

प्राइस रेंज:  14.01 लाख रुपये से लेकर  17.24 लाख रुपये (हाइब्रिड शामिल नहीं)

टोयोटा हाइराइडर एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा की ही रीबैज्ड वर्जन है मगर ये इससे थोड़ी महंगी है। हाइराइडर में भी 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ भी समान ही ट्रांसमिशन और ड्राइवट्रेन के कॉम्बिनेशन दिए गए हैं। 

इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ग्रैंड विटारा की तरह अर्बन क्रूजर हाइराइडर में भी 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 116 पीएस की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड मॉडल की कीमत 16.66 लाख रुपये से लेकर 20.19 लाख रुपये के बीच है। 

फोक्सवैगन टाइगन

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का टाइप: 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर)

प्राइस रेंज:  15.43 लाख रुपये से लेकर  18.08 लाख रुपये (केवल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक के लिए)

फोक्सवैगन टाइगन पांचवी सबसे अफोर्डेबल पेट्रोल ऑटोमैटिक एसयूवी कार है। इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ​का ऑप्शन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। 

फोक्सवैगन टाइगन में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक एसी और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके अलावा टाइगन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) की चॉइस भी दी गई है जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टाइगन डीसीटी की कीमत 17.36 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच है। 

तो ये थी भारत में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें। आपको इनमें से कौनसी हैं पसंद?कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience