एमजी हेक्टर और इसके फेसलिफ्ट मॉडल में ये 5 बड़े अंतर आएंगे नजर
प्रकाशित: दिसंबर 01, 2022 05:59 pm । स्तुति । एमजी हेक्टर 2021-2023
- 517 Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से भारत में 20 दिसंबर को पर्दा उठ सकता है।
एमजी हेक्टर (MG Hector) को जल्द नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। भारत में इस गाड़ी को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था। एमजी इस एसयूवी कार के अपडेटेड वर्जन से 20 दिसंबर को पर्दा उठा सकती है, जबकि इसकी कीमतों का खुलासा कुछ दिनों बाद करेगी। नया अपडेट मिलने से यह गाड़ी पहले से ज्यादा प्रीमियम बन जाएगी।
फेसलिफ्ट हेक्टर कार से जुड़ी काफी जानकारियां अब तक सामने आ चुकी हैं। यहां हमनें अपकमिंग हेक्टर का कंपेरिजन मौजूद मॉडल से किया है, तो चलिए जानते हैं इन दोनों मॉडल्स के बीच क्या हैं पांच बड़े अंतर:
आगे वाले हिस्से में हुए हैं कई बदलाव
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
इस गाड़ी की फ्रंट प्रोफाइल पर कई हल्के फुल्के बदलाव हुए हैं जिसके चलते यह एकदम सिंपल लगती है। आगे की तरफ इसमें क्रोम स्टड के साथ नई और बड़ी ग्रिल दी गई है। इसके आगे वाले बंपर को मॉडिफाई किया गया है, प्री-फेसलिफ्ट मॉडल (क्रोम फिनिश) के मुकाबले इसमें अब बंपर माउंटेड हेडलैंप्स पर ग्लॉस ब्लैक टच मिलता है। इसके ब्रो-शेप्ड एलईडी पोज़िशन लैंप्स साइज़ में पहले से थोड़े पतले हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में मिलता है 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
पीछे का डिजाइन भी है नया
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
हेक्टर कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस गाड़ी के टेललैंप्स की शेप में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अभी भी एप्लीक से कनेक्टेड है, लेकिन इस पर अब लाइट्स जलती हुई नज़र आएगी। कनेक्टेड लाइट्स के नीचे की तरफ इसमें नई क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो कार की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है।
फेसलिफ्ट हेक्टर कार में नए डिज़ाइन का बंपर और बूट लिड दिया गया है जो इसे दमदार लुक देता है। पीछे की तरफ इस गाड़ी में 'हेक्टर' बैजिंग अब बड़े फॉन्ट में दी गई है और इसे अब बूट पर बूट लिड के पास में पोज़िशन किया गया है। इसमें फॉक्स ड्यूल एग्ज़हॉस्ट पर भी अब नई डिज़ाइन मिलती है।
नया केबिन लेआउट
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट का नया इंटीरियर काफी प्रीमियम नज़र आता है। केबिन के अंदर इसमें अभी भी ड्यूल-टोन ब्लैक और ऑफ-व्हाइट थीम मिलती है, लेकिन डैशबोर्ड को अब इसमें ब्लैक कलर और सीटों को ऑफ-व्हाइट शेड में रखा गया है। वहीं, मौजूदा हेक्टर में डैशबोर्ड पर ड्यूल-टोन शेड मिलता है। इस गाड़ी का पूरा केबिन लेआउट बदल गया है और इसमें अब नए एसी वेंट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्क्वायर इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन और सेंटर कंसोल पर नई डिज़ाइन मिलती है।
बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![MG Hector 2022](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
एमजी ने रेगुलर हेक्टर की तरह ही इसमें भी बड़ा वर्टिकल सेंट्रल डिस्प्ले दिया है। फेसलिफ्ट हेक्टर के केबिन की सबसे बड़ी खासियत इसका बड़ा पोर्टरेट स्टाइल्ड 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इस गाड़ी के इंफोटेनमेंट की टेक्निकल डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन अनुमान है कि इसमें वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स और डिजिटल असिस्टेंट इंटीग्रेशन (अमेज़न एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट) दिया जा सकता है।
एडीएएस टेक्नोलॉजी
नई एमजी हेक्टर में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जाएगा और यह इसका सबसे बड़ा फीचर अपडेट है। भारत में फिलहाल एमजी की दो कारों एस्टर और ग्लॉस्टर में रडार बेस्ड टेक्नोलॉजी मिलती है। हेक्टर के एडीएएस फीचर्स में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो हाई-बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल होंगे। इस मोर्चे पर इस गाड़ी की कड़ी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी से रहेगी जिसमें एडीएएस फीचर पहले से मिलता है।
2023 एमजी हेक्टर कार मौजूद मॉडल की तरह ही टर्बो पेट्रोल, पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और डीजल इंजन में मिलना जारी रह सकती है। नई हेक्टर कार केवल एक फुली लोडेड टॉप वेरिएंट में पेश की जा सकती है। भारत में इसकी प्राइस 18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी के साथ मौजूदा हेक्टर की बिक्री भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में 10 लाख रुपये के बजट में आएंगी ये टॉप 3 एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार