• English
  • Login / Register

पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़  

प्रकाशित: मार्च 23, 2020 10:17 am । nikhil

  • 692 Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई क्रेटा (New Hyundai Creta): सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। यहां आप 2020 क्रेटा का प्राइस कम्पेरिज़न इसके मुकाबले वाली कारों के साथ देख सकते हैं। 

हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टोस (Hyundai Creta vs Kia Seltos): किया सेल्टोस को कड़ी टक्कर देने के लिए हुंडई क्रेटा का अपडेटेड वर्ज़न बाजार में आ चुका है। लेकिन क्या नई क्रेटा वापस सेगमेंट लीडर बनने की क्षमता रखती है? यहां जानें

स्कोडा कारॉक और बीएस6 रैपिड की बुकिंग शुरू (Skoda Karoq & BS6 Rapid Bookings Open): स्कोडा के मौजूदा लाइनअप को जल्द ही बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट किया जाएगा। साथ ही कंपनी कारॉक नाम से अपनी नई एसयूवी भी उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके साथ बीएस6 रैपिड की भी बुकिंग शुरू कर दी है। इन कारों का बुकिंग अमाउंट और लॉन्च से जुड़ी जानकारियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।.

बीएस6 रेनो डस्टर लॉन्च (Renault Duster BS6 launched): रेनो ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस6  नॉर्म्स पर अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने डस्टर के डीजल, ऑटोमैटिक और 4x4 वेरिएंट्स को भी बंद करने का फैसला लिया है। नयी बीएस6 रेनो डस्टर की प्राइस जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बीएस6 हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue BS6): हुंडई ने अपनी इस एंट्री लेवल एसयूवी को भी बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके 1.4-लीटर डीजल इंजन को बंद कर इसमें नई क्रेटा वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन की पेशकश की है। बीएस6 वेन्यू की नई कीमतें और इसके नए डीजल इंजन से जुड़ी जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें। 

साथ ही पढ़ें: हुंडई क्रेटा 2020 में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience