• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़ें टॉप-5 कार न्यूज

संशोधित: मार्च 09, 2020 02:35 pm | सोनू

  • 360 Views
  • Write a कमेंट

Top 5 Car News Of The Week: Hyundai Creta 2020, BS6 Ford Endeavour, Hyundai Venue And More

2020 हुंडई क्रेटा इंटीरियर: हुंडई मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में दूसरी जनरेशन की क्रेटा एसयूवी से पर्दा उठाया था, हालांकि एक्सपो के दौरान कंपनी ने इसके इंटीरियर को नहीं दिखाया था। पिछले सप्ताह कंपनी ने क्रेटा के इंटीरियर की जानकारी साझा की। इसमें ऑल न्यू डैशबोर्ड लेआउट, बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। और क्या खासियतें समाई हैं न्यू हुंडई क्रेटा में, जानिए यहां

Hyundai Creta 2020 Interior Revealed

बीएस6 फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो: जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान को बीएस6 इंजन के लैस किया है। इनमें 1.0 लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन अपग्रेड के बाद इन कारों की कीमत में कितना इजाफा हुआ है, ये जानेंगे यहां

हुंडई वेन्यू में मिलेगा 100पीएस बीएस6 डीजल इंजन: हुंडई मोटर्स जल्द ही वेन्यू एसयूवी को बीएस6 अपडेट देने वाली है। कंपनी इसमें बीएस4 1.4 लीटर डीजल इंजन की जगह सेल्टोस वाला 1.5 लीटर बीएस6 डीजल इंजन देगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वेन्यू में यह इंजन 100 पीएस की पावर देगा, जबकि सेल्टोस में इसकी पावर 115 पीएस है। और क्या खासियतें समाई होंगी बीएस6 हुंडई वेन्यू, जानिए यहां

Jeep Wrangler Rubicon Launched At Rs 68.94 Lakh

जीप रैंगलर रूबिकोन: जीप रैंगलर को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। इंपोर्ट करके बेची जानी कारों में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हाल ही में कंपनी ने इसका हार्डकोर ऑफ-रोडिंग वेरिएंट रैंगलर रूबिकोन भारत में लॉन्च किया है। रैगलर रूबिकोन के लिए आपको कितने अतिरिक्त रुपये का भुगतान करना होगा, जानिए यहां

Mahindra Marazzo petrol

महिन्द्रा मराजो पेट्रोल: महिंद्रा मराजो को भारत में 2018 के मध्य में लॉन्च किया गया था, अभी यह कार केवल डीजल इंजन में मिलती है। अब कंपनी इस एमपीवी को पेट्रोल इंजन से लैस करने की योजना बना रही है। हाल ही में इसके पेट्रोल वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्या खासियतें समाई हैं महिन्द्रा मराजो पेट्रोल में, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience