Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ केरेंस में मिलते हैं ये टॉप 10 फीचर्स जो बनाते हैं इसे मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 से ज्यादा खास

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2022 01:29 pm । स्तुतिकिया केरेंस

मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा को हाल ही में नया अपडेट मिला है। मुकाबले में मौजूद किआ केरेंस को कड़ी टक्कर देने के लिए इनमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। अर्टिगा में अब भी कई सारे प्रीमियम कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं और यह सेगमेंट का सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन भी है, वहीं एक्सएल6 कार अब वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आती है। हालांकि, किआ केरेंस मारुति की इन दोनों एमपीवी कारों से कहीं ज्यादा बेहतर साबित होती है। यहां देखें अर्टिगा और एक्सएल6 के मुकाबले केरेंस में मिलने वाले टॉप 10 फीचर्स :

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

केरेंस में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7.5-इंच का एलसीडी डिस्प्ले स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4.2-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले समेत 12.5-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वहीं, मारुति की दोनों एमपीवी कारों में एनालॉग डायल्स के बीच में टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है जिसे वर्टिकल पोज़िशन किया गया है।

कर्टेन एयरबैग्स

केरेंस की स्टैंडर्ड सेफ्टी किट सेगमेंट की सबसे बेस्ट है। इसमें कुल छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिनमें ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयबैग्स शामिल हैं। अपडेटेड एक्सएल6 और अर्टिगा की सेफ्टी लिस्ट में भी सुधार हुआ है जिसके चलते अब इसमें कुल चार एयरबैग्स मिलते हैं। इस गाड़ी में अब साइड एयरबैग्स को शामिल कर दिया गया है, लेकिन इसमें कर्टेन एयरबैग्स की अभी भी कमी है। दुर्घटना की स्थिति में यह एयरबैग्स रियर पैसेंजर के सिर को सुरक्षा देते हैं।

सनरूफ

केरेंस के टॉप वेरिएंट (मारुति की दोनों एमपीवी कारों से महंगा) में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। यह इस कार में दिया गया सबसे फंक्शनल फीचर नहीं है, लेकिन यह प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस जरूर देता है।

स्मार्ट एयर प्यूरीफायर

किआ भारत का पहला ब्रांड है जिसने मास मार्केट सेगमेंट की कार के केबिन में एयर प्यूरीफायर सिस्टम दिया था। केरेंस में भी यह फीचर दिया गया है, लेकिन इसकी पोजिशन की लोकेशन थोड़ी सही नहीं है। इस यूनिट को ड्राइवर सीट के पीछे की तरफ माउंट किया गया है, इसे सेल्टोस की तरह सेंट्रल कंसोल पर पोजिशन नहीं किया गया है। हालांकि, यह फिर भी काम आने वाला फीचर है। यह फीचर केरेंस कार में टॉप से नीचे वाले लग्ज़री वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।

बड़ा सेंट्रल डिस्प्ले

केरेंस में सेल्टोस की तरह ही 10.25-इंच का टचस्क्रीन एचडी डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। किआ की इस एमपीवी कार के लोअर वेरिएंट्स में 8-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले मिलता है जो मारुति की दोनों एमपीवी कारों (7-इंच डिस्प्ले) से बड़ा है।

वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कारों के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ दिया जाने वाला स्टैंडर्ड फीचर बन गया है। यह फीचर प्रीमियम कारों में वायरलैस फंक्शन के तौर पर भी मिलने लगा है। अर्टिगा और एक्सएल6 के मुकाबले केरेंस एक ज्यादा प्रीमियम एमपीवी कार है।

यह भी पढ़ें : 2022 मारुति एक्सएल6 Vs मारुति अर्टिगा Vs किआ केरेंस : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इलेक्ट्रिक टंबल असिस्ट के साथ सेकंड रो सीट

इस एमपीवी कार की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई तीसरी रो सीटें हैं। केरेंस में तीसरी रो को एक्सेस करना बेहद आसान है क्योंकि इसकी सेकंड रो की सीटों पर वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल फंक्शन दिया गया है। वहीं, एक्सएल6 और अर्टिगा में मिडल रो सीट्स पर टंबल फंक्शन नहीं मिलता है।

एम्बिएंट मूड लाइटिंग

केरेंस का केबिन रात में देखने पर ज्यादा प्रीमियम लगता है, इसकी वजह इसमें दी गई 64-कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग है। इसमें लाइटिंग को डैशबोर्ड के नीचे की तरफ फिट किया गया है और यह फ्रंट डोर तक फैली हुई है। यह फीचर इस गाड़ी में लग्ज़री वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। केरेंस के टॉप वेरिएंट में एम्बिएंट लाइटिंग को ड्राइव मोड से लिंक भी किया जा सकता है।

ड्राइव मोड

किआ केरेंस के पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड स्पोर्ट, नॉर्मल और ईको दिए गए हैं। इसका 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सेगमेंट का सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन है और इसका पावर आउटपुट 140 पीएस और 242 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक की चॉइस मिलती है।

प्रीमियम साउंड सिस्टम

किआ की इस एमपीवी कार के टॉप वेरिएंट में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। मारुति की दोनों एमपीवी कारों में दिए गए स्टैंडर्ड 6-स्पीकर सिस्टम के मुकाबले केरेंस का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम बेहतरीन केबिन एक्सपीरिएंस देता है।

यह भी देखें : किआ केरेंस ऑन रोड प्राइस

Share via

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

V
vamshi sreerangam
May 4, 2022, 1:50:46 PM

In my point of you i think following are required to worry about which are missing in XL6 (1) curtain air bags (2) air purifier and not so mandatorily required is the good sound system. Other factors much

explore similar कारें

मारुति एक्सएल6

पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति अर्टिगा

पेट्रोल20.51 किमी/लीटर
सीएनजी26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत