सुपरकारों को हराने की ताकत रखती है यह छोटी सी कार
प्रकाशित: अगस्त 01, 2016 07:34 pm । arun
- 26 Views
- Write a कमेंट
जिस छोटी सी कार की तस्वीर आप देख रहे हैं यह हकीकत में बहुत ही पावरफुल है और बड़ी-बड़ी सुपरकारों को हराने की ताकत रखती है। पावर के मामले में यह बेज़ोड़ है। इस कार का नाम है फ्लाइं मियाता, यह दो दरवाजों वाली कन्वर्टेबल कार है। दरअसल मियाता एमएक्स-5, जापानी कंपनी माज़दा मोटर्स की स्पोर्ट्स कार है। जिसे परफॉर्मेंस ट्यूनिंग कंपनी फ्लाइं ने बेहद ही दमदार इंजन के साथ उतारा है।
फ्लाइं मियाता में एलएस-3 वी-8 इंजन लगा है। यह इंजन शेवरले कॉर्वेट से लिया गया है। इस इंजन को फ्लाइं मियाता में फिट किया गया है। इस इंजन की पावर 525 पीएस और टॉर्क 663एनएम है। इस में शेवरले कैमारो एसएस का रियर डिफ्रेंशियल और ट्रिमेक टी-56 का नया 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इनके अलावा सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में भी इस ताकत के मुताबिक बदलाव किए गए हैं।
इन सारे बदलावों के बाद मियाता के वजन में केवल 119 किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है और इसकी ताकत में शानदार 370 पीएस की एक्सट्रा पावर जुड़ गई है। अब आते हैं इसकी कीमत पर तो बता दें कि सुपरकारों को पछाड़ देने वाली इस स्पोर्ट्स कार के लिए पहले स्टैंडर्ड मियाता खरीदनी होगी, उसके बाद फ्लाइं टीम को करीब 33.36 लाख रूपए (50 हजार डॉलर) देने होंगे।