सिट्रोएन बसॉल्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
यह एसयूवी-कूपे कार तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है
सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। यह एसयूवी-कूपे कार तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस, और मैक्स में उपलब्ध है। अगर आप इस नई सिट्रोएन कार को लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर दिए गए हैं, जिससे आपको सही मॉडल लेने में मदद मिल सकती है।
बसॉल्ट यू
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
इंफोटेनमेंट |
कंफर्ट |
सेफ्टी |
|
|
- |
|
|
बसॉल्ट यू वेरिएंट का डिजाइन बेसिक है। इसमें कंफर्ट के लिए बहुत ही कम फीचर दिए गए हैं, और इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम व म्यूजिक सिस्टम तक का अभाव है। हालांकि इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट Vs टाटा कर्व: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
बेस मॉडल में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82 पीएस/115 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
बसॉल्ट प्लस
बेस मॉडल के मुकाबले प्लस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
इंफोटेनमेंट |
कंफर्ट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
यह वास्तव में बसॉल्ट का बेस मॉडल है और इसमें बेहतर एक्सटीरियर स्टाइल के लिए अच्छा लाइटिंग सेटअप, बॉडी कलर डोर हैंडल, और ग्लोस ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट के केबिन में कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर भी दिए हैं और इस वेरिएंट से इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
बसॉल्ट प्लस टर्बो
इस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
इंफोटेनमेंट |
कंफर्ट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
प्लस टर्बो वेरिएंट में ज्यादा अतिरिक्त फीचर तो नहीं दिए गए हैं, लेकिन इस वेरिएंट से इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 110 पीएस और 205 एनएम है। यह इंजन ना केवल ज्यादा पावरफुल है, बल्कि इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। प्लस टर्बो से इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलना शुरू होता है।
बसॉल्ट मैक्स टर्बो
प्लस टर्बो वेरिएंट के मुकाबले टॉप मॉडल में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
इंफोटेनमेंट |
कंफर्ट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
बसॉल्ट टॉप मॉडल का एक्सटीरियर लुक अलॉय व्हील के साथ पूरा होता है और इसका केबिन भी ज्यादा प्रीमियम है। इसमें इंफोटेनमेंट और कंफर्ट फीचर प्लस टर्बो वेरिएंट वाले ही हैं, हालांकि इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए रियरव्यू कैमरा दिया गया है। मैक्स टर्बो वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.57 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट के मिड वेरिएंट प्लस पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
नोटः सिट्रोएन बसॉल्ट टॉप मॉडल की प्राइस कंपनी के वेबसाइट कॉन्फिगरेटर से ली गई है। सिट्रोएन ने अभी तक इसकी पूरी प्राइस रेंज का खुलासा नहीं किया है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस
सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें
Very few amenities for the price.Curvv atleast offers value for money and comes good on safety etc.