चीन में स्लाइडिंग टी कप टेबल और फ्रिज से लैस लग्जरी एमपीवी कार हुई लॉन्च, क्या भारत आएगी ये गाड़ी?

प्रकाशित: मार्च 16, 2021 03:48 pm । cardekho

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ओमनी से लेकर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी मिनीवैन और मल्टी-पर्पज़ व्हीकल (एमपीवी) हमेशा से भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में काफी पॉपुलर रही हैं। लेकिन, इन दिनों अधिकतर कार कंपनियां एसयूवी कारें बनाने में जुटी हुई हैं। एमपीवी जितनी प्राइस रेंज में आने वाली एसयूवी कारों के मुकाबले एक बड़ी और स्पेशियस एमपीवी में अच्छी सीटें और थर्ड रो कम्फर्ट मिलता है। 

किया, रेनॉल्ट, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज़ बेंज ने भी भारत में पिछले दो सालों में अपनी एमपीवी कारें लॉन्च की हैं। चीन के बाज़ार में अब किया कार्निवल की प्रतिद्वंदी कार रोएवे आईमैक्स8 एमपीवी को पेश किया गया है।

साइज़ के मामले में इस लग्ज़री मिनीवैन को टोयोटा इनोवा और किया कार्निवल के बीच में पोज़िशन किया गया है। इसका फ्रंट लुक एमजी हेक्टर की याद दिलाता है क्योंकि इसमें बड़े साइज़ की ग्रिल और एयर वेंट्स दिए गए हैं। इस कार में पतली एलईडी स्ट्रिप भी लगी है जिसे किया सेल्टोस की तरह ही ग्रिल के ऊपर की तरफ हेडलैंप्स के बीच में दिया गया है। इसमें शार्प क्रीज़ लाइंस और फ्लेयर्ड फेंडर भी दिए गए हैं जो इस कार को बिज़नेस लुक देते हैं।

रोएवे आईमैक्स8 कार मैक्सस जी20 एमपीवी पर बेस्ड है जिसने चीन के बाजार में जी10 कार को रिप्लेस किया था। बता दें कि एमजी जी10 को भारत में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शोकेस किया गया था। वर्तमान में रोएवे आईमैक्स8 कार के चाइनीज़ वर्जन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 234 पीएस और 360 एनएम है। कंपनी इसके ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन को तैयार करने पर भी काम कर रही है।

इस एमपीवी में एग्ज़िक्युटिव टाइप का केबिन दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर लेयर्ड डिज़ाइन और फ्लोटिंग 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ भी इतनी ही साइज़ की स्क्रीन दी गई है जो डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की तरह काम करती है। कंपनी का दावा है कि आईमैक्स8 का एयर फ़िल्टर केबिन से ना सिर्फ पॉल्यूशन को दूर करता है बल्कि कोरोनो  सहित दूसरे वायरस को भी हटा सकता है। इसमें सेकंड रो पैसेंजर के लिए मसाज सीटें इनबिल्ट फुटरेस्ट के साथ दी गईं हैं। इसमें सीटों को रिक्लाइन करने पर फुटरेस्ट बाहर की तरफ निकल जाता है।  

इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका मूवेबल सेंटर कंसोल है जो एक बटन दबाने पर पीछे और आगे की तरफ स्लाइड हो जाता है। रोएवे आईमैक्स8 कार में यह किसी भी सीट से ऑपरेट हो जाता है और रोबोटिक ट्रॉली कार्ट की तरह आराम से स्लाइड हो जाता है। मोबाइल मैजिक बार के फ्रंट हिस्से पर हॉट व कोल्ड रेफ्रिजरेटर दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ इसमें पॉप-आउट ट्रे दी गई है जिसमें पेपर नैपकिन से लेकर सिगार आसानी से रखी जा सकती है। इसमें टी सेट या फिर कॉफी कप को भी आसानी से स्टोर किया जा सकता है। चाहे आईमैक्स8 कार को एक फैमिली कार की तरह इस्तेमाल करना हो या फिर वेगास होटल शटल की तरह, आप इसमें रियर सीट पैसेंजर्स के कम्फर्ट अनुसार मोबाइल सेंटर कंसोल को भी कॉन्फिगर कर सकते हैं।

आईमैक्स8 कार का सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस पैकेज भी काफी अच्छा है। इसमें 360 डिग्री कैमरा और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर दिए गए हैं जो व्हीकल के वातावरण को मॉनिटर करते हैं। इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है जो ट्रैफिक जाम के दौरान बेहद काम का साबित होता है। इसके अलावा इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और छह एयरबैग भी मिलते हैं।

चाइनीज़ मार्केट में रोएवे आईमैक्स8 कार की प्राइस सीएनवाय 189,000 से सीएनवाय 254,000 (करीब 20 लाख से 30 लाख रुपये) के बीच है। यदि कंपनी इस कार को भारत लाती है तो इसका मुकाबला किया कार्निवल से होगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई अल्काजार 7 सीटर एसयूवी अप्रैल के आखिर में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience