Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन 7 कारों में दिया गया है मैट कलर का ऑप्शन, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2023 07:42 pm । भानु
718 Views

जिन लोगों की नजर में कारें ना केवल आने जाने के ​महज एक जरिए तक सीमित नहीं है उनकी सोच ये भी रहती के वो भीड़ से अलग भी नजर आए। अब तक रेड,ब्लू,व्हाइट या सिल्वर कलर से अलग कलर का ऑप्शन आपको आफ्टर मार्केट ही मिला करता था। मगर अब ज्यादा से ज्यादा ब्रांड्स अपनी कारों में और भी ज्यादा कलर्स के ऑप्शन दे रहे हैं। कुछ ब्रांड्स ऐसे भी हैं जो एक शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए अपनी कारों में मैट कलर का ऑप्शन दे रहे हैं।

एक ज्यादा शाइनी मैटेलिक फिनिशिंग के मुकाबले मैट ​कलर ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। यदि आप डार्क कलर पसंद करते हैं तो आगे देखिए ऐसी 7 मास मार्केट कारों की लिस्ट जिनमें आपको मिलेगा मैट कलर का ऑप्शन:

स्कोडा कुशाक मैट एडिशन

16.19 लाख रुपये से शुरू

जुलाई 2023 में स्कोडा कुशाक के मैट एडिशन को लॉन्च किया गया था जो 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। बता दें कि कुशाक के मैट एडिशन की केवल 500 यूनिट्स ही उतारी गई है इसलिए कुछ ही लोग इसे ले सकते हैं।

स्कोडा कुशाक के इस लिमिटेड एडिशन में मैट फिनिशिंग वाला कार्बन स्टील पेंट, डोर हैंडल्स,ओआरवीएम्स और रियर स्पॉयलर पर ग्लॉस ब्लैक हाइलाइट्स दी गई है। कंपनी ने ​इसमें ग्रिल,टेलगेट और विंडो लाइनिंग एरिया पर क्रोम का भी इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया सेडान और स्कोडा कुशाक एसयूवी के स्टाइल वेरिएंट में फिर शामिल हुआ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन

15.52 लाख रुपये से शुरू

कुशाक एसयूवी की ही तरह स्कोडा स्लाविया सेडान को भी मैट ट्रीटमेंट दिया गया है। स्लाविया का मैट एडिशन टॉप वेरिएंट स्टाइल पर बेस्ड है जो 40,000 रुपये ज्यादा महंगा है। इस वेरिएंट में हाल ही में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट का फीचर फिर से मिलने लगा है। इसमें मैट फिनिशिंग में कार्बन स्टील एक्सटीरियर पें,ग्लॉस ब्लैक आउटसाइड मिरर्स,बी पिलर्स और डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

कॉन्ट्रास्ट को मेंटेन करने के लिए फ्रंट ग्रिल और विंडो को क्रोम फिनिशिंग दी गई है। दूसरी तरह डायमंड कट व्हील्स थीम को मेंटेन करने में मदद कर रही है।

स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन में टर्बो पेट्रोल इंजन और सभी तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।

फोक्सवैगन वर्टस जीट एज

17.62 लाख रुपये से शुरू

स्कोडा की एसयूवी और सेडान की तरह फोक्सवैगन ने अक्टूबर में फोक्सवैगन वर्टस जीटी एज मैट एडिशन को लॉन्च किया था। इसमें भी मैट फिनिशिंंग वाला कार्बन स्टील एक्सटीरियर दिया गया है। हालांकि इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है मगर आने वाले कुछ सप्ताह में इसकी डिलीवरी कस्टमर्स को दी जाएगी। फोक्सवैगन का कहना है कि इस लिमिटेड एडिशन को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा।

ये स्पेशन मैट एक्सटीरियर कलर वर्टस के जीटी वेरिएंट्स में ही दिया गया है। इनमें 150 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित टॉप 7 कारः ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, आप भी डालिए एक नजर

फोक्सवैगन टाइगन जीटी एज

18.56 लाख रुपये से शुरू

फोक्सवैगन टाइगन मैट एडिशन को वर्टस से पहले लॉन्च किया गया था। टाइगन मैट एडिशन में कार्बन स्टील पेंट,साइड और दोनों बंपर पर रेड ए​सेंट्स के साथ साथ क्रोम हाइलाइट्स दी गई है।

वर्टस की तरह फोक्सवैगन ने टाइगन मैट एडिशन में को जीटी वेरिएंट्स में ही पेश किया है जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

सोनेट,सेल्टोस और कैरेंस के एक्स लाइन वेरिएंट्स

जहां स्कोडा और फोक्सवैगन की कारों में मैट पेंट फिनिश केवल लिमिटेड एडिशन में ही दी गई है तो वहीं किआ ने अपनी इन तीन कारों के एक्स लाइन वेरिएंट में इस कलर का ऑप्शन दिया है। इनमें जीटी लाइन वाले फीचर्स दिए गए हैं। इनके एक्स लाइन मॉडल्स को एक्सक्लूसिव मैट ​ग्रेनाइट कलर की फिनिशिंग दी गई है।

किआ सोनेट एक्स-लाइन: इसके फ्रंट में पियानो ब्लैक ग्रिल और ब्लैक फ्रंट दिया गया है। सोनेट एक्स-लाइन में दूसरी क्रोम/सिल्वर डीटेल्स डोर के बॉटम पार्ट और बंपर पर दिए गए रियर डिफ्यूजर के उपर दी गई है। इसमें 16 इंच के क्रिस्टल कट ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स के साथ ग्लॉस ब्लैक आउटलाइन दी गई है।

केबिन की बात करें तो यहां स्पलेंडिड सेज ग्रीन और कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री थीम दी गई है। इसकी कीमत 13.89 लाख रुपये से शुरू होती है जिनमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इन इंजन के साथ केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया गया है।

किआ सेल्टोस एक्स लाइन: किआ सेल्टोस एक्स-लाइन: अपडेटेड सेल्टोस एक्स-लाइन में सोनेट एक्स-लाइन की ही तरह एक्सटीरियर और इंटीरियर को फिनिश दिया गया है जिसका फ्रंट ब्लैक है और इसमें पियानो ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है। हालांकि सेल्टोस एक्स-लाइन में साइड और रियर बंपर पर कोई सिल्वर गार्निंश नहीं किया गया है। इसके केबिन में कई सेक्शंस पर सेज ग्रीन कलर का टच दिया गया है। किआ ने सेल्टोस एक्स-लाइन में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया गया है। हालांकि यहां एक्स-लाइन केवल टॉप वेरिएंट जीटी लाइन पर ही बेस्ड नहीं है और इसकी कीमत 19.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

किआ कैरेंस एक्स लाइन: किआ कैरेंस एमपीवी को कुछ ही समय पहले एक्स-लाइन ट्रीटमेंट दिया गया है। ग्रेफाइट मैट एक्सटीरियर और केबिन ​में ग्रीन एसेंट्स के अलावा कैरेंस एक्स-लाइन में रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी दिया गया है। इस इंफोटेनमेंट यूनिट को मोबाइल फोन या ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। ये टॉप वेरिएंट लग्जरी प्लस (6-सीटर) वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी कीमत 18.94 लाख रुपये से शुरू होती है।

जहां कई कारमेकर्स के मैट एडिशन मैकेनिकल पार्ट पर रेगुलर वर्जन जैसे ही है तो वहीं इनके एक्सटीरियर को केवल आकर्षक बनाने के लिए बदला गया है।

इस स्टोरी में बताई गई कीमत एक्सशोरूम इंडिया के अनुसार है।

Share via

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

किया सोनेट‎‌

4.4172 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.4 किमी/लीटर
डीजल24.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया केरेंस

4.4462 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा स्लाविया

4.4303 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा कुशाक

4.3446 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.09 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन टाइगन

4.3240 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

4.5422 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन वर्टस

4.5386 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.62 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत