टोयोटा के इस कूल से आईएमवी 0 कस्टमाइजेबल पिकअप कॉन्सेप्ट पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2023 06:58 pm । भानु
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
जब बात पिकअप तैयार करने की आती है तो इस मामले में टोयोटा को बेस्ट ब्रांड्स में गिना जाता है जो टोयोटा हाइलक्स पेश कर चुकी है। अब इस जापानी कारमेकर ने एक नए पिकअप कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है जिसे आईएमवी 0 नाम दिया गया है और इसके जरिए कंपनी के फ्यूचर पिकअप ट्रक्स की झलक दिखाई गई है। इस कॉन्सेप्ट की पूरी डीटेल्स अपकमिंग जापान मोबिलिटी शो के दौरान पर्दा उठाया जाएगा। मगर टोयोटा ने रेंडरिंग के जरिए इसे कस्टमाइज कराने की संभावनाओं को दर्शाया है
एंबुलेंस
उपलब्ध कस्टमाइजेशन का एक एडवांटेज ये है कि इस कॉन्सेप्ट को एक एंबुलेंस में भी तब्दील कराया जा सकता है। इसके मौजूदा केबिन में दो लोग बैठ सकते हैं वहीं रियर में इमरजेंसी मेडिकल के किट रखे जा सकते हैं। इसकी टेक्निकल डीटेल्स तो फिलहाल उपलब्ध नहीं है मगर इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट,बेसिक मेडिकल इक्विपमेंट्स और स्ट्रेचर जरूर होंगे। ये एक छोटा सा कॉन्सेप्ट है जो ट्रेडिशनल एंबुलेंस के मुकाबले मुश्किल जगहों पर पहुंच सकता है।
ऑफ रोडर
इसे एक प्रॉपर ऑफ रोडर में भी कन्वर्ट कराया जा सकता है जिसमें बड़े प्रोफाइल वाले टायर,व्हील आर्क,भारी भरकम बंपर के साथ टो विंच,रूफ रैक और ज्यादा लोगों को बैठाने के लिए सेकंडरी कैब की तरह काम देने वाला कवर किया गया रियर दिया गया है। तब भी इस 5.3 मीटर लंबे पिकअप में स्टोरेज बे के लिए जगह बच जाती है। टोयोटा ने इसकी डीटेल्स भी शेयर नहीं की है मगर इस कस्टमाइजेशन के लिए मैकेनिकल पार्ट पर बदलाव जरूर होंगे।
यह भी पढ़ें: बिना एसी ऑन किए क्या ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार? जानिए यहां
एडवेंचर आरवी
इस कॉन्सेप्ट को रीक्रिएशनल व्हीकल के तौर पर भी कस्टमाइज कराया जा सकता है जिसमें ड्राइवर कैब के पीछे कस्टम डिजाइन केबिन दिया गया है। इस वर्जन में फर्नीचर और उपकरणों समेत चार से 5 पैसेंजर्स बैठने की क्षमता नजर आ सकती है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की प्राइस में हुआ इजाफा, 70,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
कैप्सूल बार
जापान मोबिलिटी शो में टोयोटा इसके कस्टमाइज्ड वर्जन को डिस्प्ले के लिए रखेगी जहां व्यूअर्स को खेलने और ईनाम जीतने का मौका दिया जाएगा। क्या आप इन्ही तरह के कॉन्सेप्ट्स को भारत में आयोजित होने वाले अगले ऑटो एक्सपो में देखना चाहेंगे? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।