• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर का केमो एडिशन हुआ बंद

प्रकाशित: सितंबर 28, 2021 02:51 pm । स्तुतिटाटा हैरियर 2019-2023

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

  • हैरियर केमो एडिशन ऑलिव ग्रीन शेड में उपलब्ध था। इसमें फ्रंट फेंडर्स पर केमो बैजिंग और ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स दिए गए थे।
  • इसके केबिन में डैशबोर्ड पर ऑल-ब्लैक थीम और ब्लैक लैदर सीटें ग्रीन स्टिचिंग के साथ मिलती थी।
  • यह एसयूवी कार चार कलर ऑप्शंस ब्लैक (डार्क एडिशन), ग्रे, रेड और व्हाइट में आती है।
  • इसकी प्राइस 14.40 लाख से 21.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा ने हैरियर केमो एडिशन की बिक्री बंद कर दी है। इसकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा थी। हैरियर फिलहाल छह वेरिएंट एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ में उपलब्ध है।

Tata Harrier Camo Edition Launched At Rs 16.50 Lakh, Priced On Par With Dark Edition

वर्तमान में हैरियर कार चार कलर ऑप्शंस ब्लैक (डार्क एडिशन), ग्रे, रेड और व्हाइट में मिलती है।

इसका केमो एडिशन ऑलिव ग्रीन शेड में आता था, इसमें फ्रंट फेंडर पर केमो बैजिंग और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए थे। डार्क एडिशन की तरह ही इसके केबिन में ऑल ब्लैक कलर थीम के साथ लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और ग्रीन स्टिचिंग मिलती थी।

यह भी पढ़ें : टाटा सफारी गोल्ड एडिशन : इन 10 तस्वीरो में देखें क्या मिलेगा इस कार में खास

हैरियर कार में पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, जेबीएल 9-स्पीकर सेटअप, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8.8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी और ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं।

Tata Harrier Camo Edition Launched At Rs 16.50 Lakh, Priced On Par With Dark Edition

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ऑफ-रोड एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी और ट्रेक्शन कंट्रोल मिलते हैं।

इस एसयूवी कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। भारत में इसकी प्राइस 14.40 लाख से 21.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर से है।  

यह भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience