टाटा कर्व ईवी बनी डब्ल्यूपीएल 2025 की ऑफिशियल कार
- महिला प्रीमियर लीग 2025 की ऑफिशियल कार होगी टाटा कर्व ईवी,पिछले सीजन में टाटा पंच ईवी थी ऑफिशियल कार
- वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं कर्व ईवी में
- छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और लेवल -2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें ।
- 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें
- 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है इसकी कीमत
टाटा कर्व ईवी को महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए टूर्नामेंट की ऑफिशियल कार घोषित किया गया है। इस साल भी लगातार टाटा डब्ल्यूपीएल की टाइटल स्पॉन्सर बनी है जो 14 फरवरी 2025 से लेकर 15 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगा। इसके अलावा टाटा इस लीग के पुरूष वर्जन इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) को भी सपोर्ट करती है।
क्रिकेटिंग लीग्स में टाटा की ये कारें भी रही हैं शामिल
टाटा मोटर्स ने अपनी कारों को ऑफिशियल स्पोन्सर के तौर पर शोकेस करते हुए क्रिकेट लीग पार्टनरशिप स्टेटस को मेंटेन किया है। टाटा ने 2018 में नेक्सन के साथ इस कोलेबोरेशन को शुरू किया था जिसके बाद हैरियर,अल्ट्रोज,सफारी और पंच पिछले आईपीएल सीजन में नजर आई। हालांकि, 2023 में टाटा ने अपनी अप्रोच में थोड़ा बदलाव किया और वो अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की प्रोडक्ट रेंज को आगे लाने लगी।
2023 में टाटा टियागो ईवी को आईपीएल की ऑफिशियल कार बनाया गया वहीं सफारी के रेड डार्क एडिशन को महिला प्रीमियर लीग में पेश किया गया है। पिछले साल पंच ईवी ऑफिशियल कार बनी थी वहीं टाटा कर्व ईवी कंपनी की तीसरी ऐसी कार है जो इस कारवां को आगे बढ़ाने जा रही है।
टाटा कर्व ईवी के बारे में अन्य जानकारियां
कर्व ईवी एक एसयूवी कूपे डिजाइन वाली कार है जिसमें क्लोज्ड ऑफ ग्रिल, बोनट की पूरी चौड़ाई को कवर करती एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,स्लोपिंग रूफलाइन,एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए 18-इंच के अलॉय व्हील्स,और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और स्पोर्टी लुक के लिए रूफ माउंटेड ड्युअल स्पॉयलर दिया गया है।
टाटा कर्व ईवी में क्या कुछ दिया गया है खास?
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर और एक जेस्चर-इनेब्ल्ड पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, पार्किंग सेंसर, और लेवल -2 एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसी फीचर्स दिए गए हैं ।
टाटा कर्व ईवी: पावरट्रेन ऑप्शंस
टाटा कर्व ईवी में दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
मिडियम रेंज |
लॉन्ग रेंज |
बैटरी पैक |
45 केडब्ल्यूएच |
55 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
150 पीएस |
167 पीएस |
टॉर्क |
215 एनएम |
215 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
502 किलोमीटर |
585 किलोमीटर |
टाटा कर्व ईवी: कंपेरिजन
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से भी रहेगी। इसके अलावा इसे महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और एमजी विंडसर ईवी के प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखें: टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस