तस्वीरों में देखें कैसी है भारत आने वाली रेनो कैप्चर
संशोधित: अप्रैल 08, 2016 04:14 pm | nabeel
- 25 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में रूस में पेश हुई ऑल न्यू कैप्चर भारत में भी लॉन्च होनी है। इस 5-सीटर क्रॉसओवर का मुकाबला यहां जल्द आने वाली टाटा की हेक्सा, हुंडई की नई ट्यूसॉन, महिन्द्रा की एक्सयूवी और नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। अटकलें हैं कि यह कार अगले साल तक भारतीय बाज़ार में आएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह पहले से मौजूद है। भारत में रेनो इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन करेगी।
कैप्चर देखने में अच्छी लगती है। इसमें आगे की तरफ रेनो की पारंपरिक ग्रिल दी गई है। इसका ज्यादातर हिस्सा डस्टर के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुआ है। यही वजह है कि कद-काठी में यह काफी हद तक डस्टर से मिलती-जुलती है। इसके एक्सटीरियर में बॉडी कलर से अलग फ्लोटिंग स्टाइल की कंट्रास्ट रूफ, सी-शेप की डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और नए डिजायन के टेललैंप्स नए बदलाव के तौर पर देखने को मिलेंगे।
केबिन में सिर्फ पांच लोगों के लिए जगह होगी, यह बात भारतीय बाजार के लिहाज से कैप्चर के पक्ष में नहीं जाती क्योंकि यहां जल्द आने वाली टाटा हैक्सा सेवन सीट में आएगी। कैप्चर के इंजन को लेकर रेनो ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सेट-अप दिया जाएगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 204 एमएम का होगा। इसमें 16 और 17 इंच के टायर देखने को मिल सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो कैप्चर में डिजिटल और एनालॉग कॉम्बिनेशन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सात इंच का मीडियानैव इंफोटेंमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः रूस में रेनो ने कैप्चर से उठाया पर्दा, भारत में अगले साल आने की उम्मीद
देखिये रेनो कैप्चर की तस्वीरें
0 out ऑफ 0 found this helpful