मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 इलेक्ट्रिक सेडान को मिली 300 से ज्यादा बुकिंग, एक महीने पहले हुई थी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज इस साल अपने लाइनअप की 11,000 से ज्यादा कारें बेच चुकी है।
- मर्सिडीज़ ईक्यूएस 580 की बुकिंग 25 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ मिड-सितंबर में शुरू हुई थी।
- यह गाड़ी 107.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है।
- इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।
- भारत में मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस 580 को 1.55 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी को महज एक महीने से भी कम समय में 300 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इस मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक सेडान कार की बुकिंग 25 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ सितंबर के मध्य में शुरू हुई थी। यह ईक्यूएस 53 4मेटिक+ एएमजी के बाद भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का दूसरा ईक्यूएस मॉडल है। मर्सिडीज़ ईक्यूएस 53 4मेटिक+ एएमजी की प्राइस ईक्यूएस 580 से 90 लाख रुपए ज्यादा है।
कंपनी इस साल भारत में ईक्यूएस 580 को मिलाकर अपने लाइनअप की कारों की 11,469 यूनिट्स बेच चुकी है। तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली यूनिट्स जीएलई और जीएलएस एसयूवी कार की रही थीं, जबकि ई-क्लास और सी-क्लास सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारें हैं।
यह भी पढ़ें : बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी इमेज गैलरी: देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
ईक्यूएस 580 लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार में 107.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है जिसके साथ इसमें ड्यूल मोटर सेटअप मिलता है। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 523 पीएस और 855 एनएम है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है। मर्सिडीज़ की इस कार के इंटीरियर में 56-इंच का एमबीयूएक्स डिस्प्ले मिलता है जो पूरे डैशबोर्ड तक फैला हुआ है। इसके अलावा इसमें 7-इंच रियर सीट टेबलेट, मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, गेस्चर कंट्रोल्स और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस 580 को कंपनी के पुणे में स्थित चाकन प्लांट में असेंबल किया जा रहा है। भारत में इस गाड़ी की प्राइस 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी देखें: मर्सिडीज ईक्यूएस ऑन रोड प्राइस