बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी इमेज गैलरी: देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2022 06:47 pm । सोनू । बीवाईडी एटो 3
- 935 Views
- Write a कमेंट
यहां हम इस इलेक्ट्रिक कार के स्टाइल, फीचर्स, बैटरी पैक आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
बीवाईडी ने भारत में अपनी सेकंड कार एटो 3 ईवी से पर्दा उठा दिया है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसकी प्राइस करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से ज्यादा प्रीमियम ऑशन के रूप में पोजिशन किया जाएगा।
बीवाईडी एटो 3 में क्या मिलेगा खास, ये हम तस्वीरों के जरिये जानेंगे यहांः
फ्रंट
एटो 3 का डिजाइन काफी साफ-सुथरा है। इस कार के चारों ओर कई इंटरेस्टिंग एलिमेंट्स आपको देखने को मिलेंगे। आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दी गई है जो इसकी क्लोज्ड क्रोम ग्रिल के डिजाइन में काफी अच्छे से मैच हो रही है। इसका एलईडी लाइटिंग सेटअप काफी पतला और मॉडर्न है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इसमें यूनिक 18 इंच अलॉय व्हील, पतली बॉडी क्लेडिंग, स्लोपी रूफलाइन और शार्प डिजाइन लाइनें दी गई हैं जो इसे स्पोर्टी एसयूवी वाला लुक दे रही है। इसमें चार्जिंग स्लॉट को ड्राइवर साइड की तरफ माउंट किया गया है। ब्रश्ड सिल्वर डोर एप्लिक और यूनिक डिजाइन के सी-पिलर इसे प्रीमियम फील दे रहे हैं।
रियर
इसकी रियर प्रोफाइल को भी मॉडर्न लुक दिया गया है और इसका सबसे बड़ा श्रेय इसके कनेक्टड एलईडी टेललैंप्स को जाता है। इसकी रियर विंडस्क्रीन थोड़ी छोटी लगती है और इसके ऊपर एक स्पॉइलर भी फिट किया गया है।
साइज
बीवाईडी एटो 3 का साइज जीप कंपास से छोटा है, वहीं ये एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से साइज में बड़ी है।
कलर
एटो 3 कार को चार कलर शेडः सिकी व्हाइट, पार्कर रेड, बोल्डर ग्रे और सर्फ ब्लू में पेश किया जाएगा।
इंटीरियर डिजाइन
एटो 3 का केबिन काफी यूनिक और मॉडर्न है। इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर लेअयर्ड और क्रव लाइनों के साथ सॉफ्ट-टच मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह ज्यादा प्रीमियम लगता है।
इसके एसी वेंट्स का लुक काफी फंकी हैं और और ये डंबबेल इंस्पायर्ड हैं। इसका गियर लिअर एयरक्राफ्ट से इंस्पायर्ड लगता है।
डोर हैंडल पर टोर्क रेंच-टायप डिजाइन दी गई है और इसके डोर ओपन होने का स्टाइल भी काफी खास है। बॉटल होल्डिंग के लिए इसके डोर पर स्ट्रिन्ग दी गई है जो किसी गिटार जैसी है। कुल मिलाकर इसमें इस्तेमाल हुए एलिमेंट्स किसी फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार जैसे लगते हैं।
टचस्क्रीन सिस्टम
एटो 3 में 360 डिग्री रोटेटिंग 12.8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम को हाथों से मैनुअल और स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए बटन दोनों तरह से ऑपरेट किया जा सकता है।
अन्य प्रीमियम फीचर्स
इसका सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले भी सपोर्ट करता है। एटो 3 में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड और हीटेड फ्रंट सीट, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
एडीएएस
एटो 3 का सबसे बड़ा सेफ्टी हाइलाइट फीचर्स एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टें सिस्टम) है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिर्पाचर असिस्ट और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
बैटरी पैक
बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48केडब्ल्यूएच ‘ब्लेड’ बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 204पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 80किलोवॉट फास्ट चार्जर से इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में एटो 3 कार को 7.3 सेकंड लगते हैं।
यह भी पढ़ें : बीवाईडी एटो 3 Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक- रेंज,स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपेरिजन