Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू आईएक्स को यूरो एनकैप से मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग,भारत में लॉन्च हुई ये कार

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2021 03:55 pm । भानुबीएमडब्ल्यू आईएक्स

बीएमडब्ल्यू ने भारत में आईएक्स इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले इस कार का यूरो एनकैप ने क्रैश टेस्ट भी किया जहां इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

इसे एडल्ट सेफ्टी कैटेगरी में 'गुड' रिमार्क दिए गए हैं। हालांकि मोबाइल प्रोग्रेसिव डिफॉर्मेबल बैरियर से टकराने के बाद पाया गया कि इसमें ड्राइवर की छाती और एब्डॉमिनल पार्ट भी काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। वहीं फुल विड्थ रिजिड बैरियर टेस्ट में इस कार में बैठने वाले रियर पैसेंजर्स की चेस्ट और एब्डॉमिनल पार्ट्स की सेफ्टी को भी यही रिमार्क दिए गए। दूसरी तरफ रियर इंपेक्ट टेस्ट में इस कार में बैठने वाले सभी पैसेंजर्स की सेफ्टी को गुड रिमार्क दिए गए।

चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो 6 और 10 साल के बच्चों के सभी बॉडी पार्ट्स की सुरक्षा को अच्छा बताया गया। क्रैश टेस्ट में बच्चों की सेफ्टी के लिए इस कार को पूरे में से पूरे मार्क्स दिए गए मगर लिमिटेड सेफ्टी फीचर्स होने के कारण इसके कुछ पॉइन्ट्स काट लिए गए। इस कार की सेकंड रो की मिडिल सीट्स पर आईएसओफिक्स पॉइन्ट्स मौजूद नहीं है साथ ही बच्चों के लिए कोई सपोर्ट भी नहीं दिया गया है। ऐसे में इस कार को चाइल्ड सेफ्टी कैटेगरी में 87 प्रतिशत स्कोर ही दिया गया।

यूरो एनकैप ने इस कार का पेडेस्ट्रियन सेफ्टी टेस्ट भी किया जहां इसे केवल 73 प्रतिशत सेफ्टी रेटिंग ही दी गई। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग का फीचर दिया गया है जिसने कुछ कंडीशंस में अच्छे से अपना काम किया। हालांकि राहगीरों के लिए फ्रंट इंपेक्ट टेस्ट में इस कार को काफी खराब रेटिंग दी गई है जिसके कारण इसका ओवरऑल सेफ्टी स्कोर भी कम आया। दूसरी तरफ इस कार से टकराने के बाद राहगीर के सिर और पैर की सुरक्षा को अच्छी रिमार्किंग दी गई।

इस कार में सेफ्टी असिस्ट फीचर्स को काफी तवज्जो दी गई है जिसे लेन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर के पैमानों पर परखा गया। इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर्स का फीचर तो दिया गया है मगर पैसेंजर डिटेक्शन सेंसर ना होने की वजह से आईएक्स के ओवरऑल स्कोर में कमी आई। यूरो एनकैप ने पाया कि इसमें दिया गया ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर दूसरे व्हीकल्स को अच्छे से डिटेक्ट करता है।

आईएक्स को भारत में 1.16 करोड़ रुपये की प्राइस रखकर लॉन्च किया गया है। भारत में इस कार का मुकाबला ऑडी ई ट्रॉन,मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई पेस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 989 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू आईएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू आईएक्स

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत