• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट मारुति एक्सएल6 21 अप्रैल को होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 07, 2022 11:38 am | सोनू | मारुति एक्सएल6

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

नई एक्सएल6 को अपडेट पावरट्रोन और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

maruti xl6

  • इसकी अनऑफिशियल बुकिंग कुछ डीलरशिप पर पहले ही शुरू हो चुकी है।
  • इसमें नए अलॉय व्हील और नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
  • इसमें बलेनो वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग दिए जा सकते हैं। 
  • न्यू एक्सएल6 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का अपडेट वर्जन दिया जा सकता है और यह पहले से ज्यादा पावरफुल हो सकती है।
  • इसमें पडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

मारुति एक्सएल6 का फेसलिफ्ट अवतार भारत में 21 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इस नेक्सा एमपीवी कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट, अपडेटेड पावरट्रेन और पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

Facelifted Maruti XL6 Spied For The First Time

2022 मारुति एक्सएल6 को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसमें नए स्पोर्टी अलॉय व्हील, नई ग्रिल और और नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसके बंपर, लाइटें और बॉडी स्टाइल पहले जैसी रह सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अर्टिगा का ही क्रॉसओवर स्टाइल प्रीमियम वर्जन है।

इसके केबिन में भी कुछ हल्के-फुल्के अपडेट दिए जा सकते हैं और इसमें नया इंटीरियर शेड व 6-सीट लेआउट के लिए नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। फेसलिफ्ट एक्सएल6 में कुछ नए फीचर भी दिए जा सकते हैं जिनमें बलेनो वाला 9.0 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफाटेनमेंट सिस्टम लिमिटेड रिमोट व्हीकल ऑपरेशन के साथ और 360 डिग्री कैमरा आदि शामिल होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग दिए जाएंगे जबकि इसके मौजूदा मॉडल में ड्यूल-एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं।

इसके मौजूदा मॉडल में ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, फुल एलईडी लाइटें (ऑटोमेटिक हेडलैंप्स), हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (केवल एटी) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसके फेसलिफ्ट मॉडल में भी मिलना जारी रहेंगे।

maruti xl6

2022 एक्सएल6 में 1.5 लीटर के-सीरीज ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। अपग्रेड के बाद इसका पावर आउटपुट भी पहले से ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स गियरबॉक्स दिया जाएगा, वहीं 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को नए 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (पडल शिफ्टर के साथ) से रिप्लेस किया जाएगा।

वर्तमान में मारुति एक्सएल6 की प्राइस 10.14 लाख से 12.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है जबकि इसका फेसलिफ्ट वर्जन इससे थोड़ा महंगा हो सकता है। इस मारुति कार का कंपेरिजन किया केरेंस से होगा।

यह भी देखें: मारुति एक्सएल6 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एक्सएल6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience