भारत की सबसे सस्ती लग् जरी कार हो सकती है ऑडी की क्यू-2 एसयूवी
- 21 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
ऑडी ने जिनेवा मोटर शो-2016 में अपनी छोटी एसयूवी क्यू-2 को पेश किया था। इस कार को काफी पसंद किया गया है। भारत में भी ऑटो फैंस इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। इन दिनों क्यू-2 की टेस्टिंग चल रही है। संभावना है कि अगले साल तक यह कार भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। माना जा रहा है कि यह भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती ऑडी कार होगी। इसकी संभावित कीमत 25 लाख रूपए हो सकती है।
ऑडी क्यू-2 को क्यू-3 की तरह ही एमक्यूबी प्लेटफार्म पर बनाया गया है। क्यू रेंज की कारों में यह नए डिजायन और पहले ज्यादा एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉज़ी से लैस होकर आएगी।
ऑडी क्यू-2 को इसी कीमत पर उतारा जाता है तो यह बीएमडब्ल्यू एक्स-1 से पांच लाख रूपए सस्ती होगी। बीएमडब्ल्यू एक्स-1 की कीमत 30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसके अलावा मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, सीएलए और सबसे सस्ती ए-क्लास (27.4 लाख रूपए एक्स-शोरूम, दिल्ली) से भी यह करीब दो लाख रूपए सस्ती होगी। अगर क्यू-2 को ऑडी ए-3 से भी सस्ता रखा जाता है तो यह भारत में सबसे सस्ती लग्ज़री कार होगी। इसका फायदा ऑडी को बिक्री के अच्छे आंकड़ों के तौर पर मिल सकता है।
सबसे सस्ती लग्ज़री एसयूवी कार होने की वजह से यह नई फोर्ड एंडेवर और शेवरले ट्रेलब्लेजर के संभावित ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकती है।
क्यू-2 की कद-काठी की बात करें तो इसकी लंबाई 4,191 एमएम, चौड़ाई 2,009 एमएम और ऊंचाई 1,508 एमएम है। क्यू-2 स्लोपिंग रूफ लाइन और थोड़ी सी फ्लोटिंग रूफ की वजह से साइड प्रोफाइल से काफी स्पोर्टी और फुर्तीली नजर आती है। क्यू-2 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है, जो इसे अग्रेसिव लुक देती है। ग्रिल के दोनों ओर स्टाइलिश एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा एयरडैम को भी काफी बोल्ड रखा गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां रूफ माउंटेड स्पॉइलर, स्किड प्लेट और ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : ऑडी ए-3 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा