नई टाटा सफारी 22 फरवरी को होगी लॉन्च, ऑफिशियल बुकि ंग और टेस्ट ड्राइव हुई शुरू
संशोधित: फरवरी 04, 2021 01:17 pm | भानु | टाटा सफारी 2021-2023
- 5.6K Views
- Write a कमेंट
- टाटा सफारी 6 वेरिएंट्स एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड और एक्सजेड+ में होगी उपलब्ध
- 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर मिलेंगी कैप्टन सीट्स, वहीं 7 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर बेंच टाइप सीट
- 2.0 लीटर डीजल इंजन का मिलेगा ऑप्शन साथ में, मिलेगी 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स की चॉइस
- पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 6 एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स
- 15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर की जा सकती है लॉन्च
2021 टाटा सफारी (tata safari) को 22 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन से ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी मिलना भी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी कार की प्राइस से पर्दा नहीं उठाया है मगर इसकी प्री लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी गई है। इच्छुक ग्राहक 30,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस कार को बुक करा सकते हैंं। टाटा की ये फ्लैगशिप एसयूवी कार 6 वेरिएंट: एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड और एक्सजेड+ में पेश की जाएगी। इसके साथ ही अब टाटा सफारी कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे, वहीं इस कार को टाटा डीलरशिप्स पर डिस्प्ले भी किया जाएगा।
नई टाटा सफारी कंपनी की 5 सीटर एसयूवी हैरियर का थ्री-रो वर्जन है जिसमें काफी एलिमेंट्स हैरियर वाले ही मौजूद होंगे। इसमें हैरियर की तरह बाय जेनन हेडलैंप्स, फॉगलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि इसके लुक को हैरियर से अलग रखने के लिए फ्रंट ग्रिल पर ट्राय एरो डिजाइन दी गई है। इसके अलावा हैरियर के मुकाबले नई सफारी 63 मिलीमीटर लंबी और 80 मिलीमीटर ऊंची है जिसके नॉन सनरूफ वेरिएंट्स में स्टेप्ड अप रूफ दी गई है। इसमें पीछे की तरफ स्टाइलिश टेलगेट और हल्के बदलाव वाले टेललैंप्स दिए गए हैं जिनमें हैरियर की तरह कनेक्टिंग एलिमेंट्स दिए गए हैंं।
यह भी पढ़ें:नई टाटा सफारी का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार?
टाटा ने कहा है कि अपकमिंग सफारी एसयूवी को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा जहां इसके 6 सीटर वर्जन में कैप्टन सीट्स मिलेंगी। फीचर्स के तौर पर नई सफारी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर्ड ड्राइवर सीट नजर आएंगे। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस अपकमिंग टाटा कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:टाटा सफारी की इन 24 तस्वीरों की मदद से पूरी तरह से वाकिफ हो जाईये इस अपकमिंग कार से
सफारी 2021 में हैरियर एसयूवी वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। कंपनी की योजना इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम देने की भी है। हालांकि ये दोनों ही ऑप्शन इसमें बाद में दिए जाएंगे।
2021 टाटा सफारी की प्राइस 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह छह वेरिएंट में मिलेगी। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 और 7 सीटर हुंडई क्रेटा से होगा।