नई टाटा सफारी का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार?
प्रकाशित: फरवरी 02, 2021 10:58 am । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
टाटा सफारी (tata safari) जल्द ही नए अवतार में फिर से भारत के कार बाजार में वापसी करने जा रही है। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल को शोकेस कर दिया है जबकि इसकी ऑफिशियल बुकिंग 4 फरवरी से शुरू होनी है। भारत में इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। अब सवाल ये है कि क्या भारतीय ग्राहकों को नई टाटा सफारी के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर सेगमेंट में मौजूद कारों में से कोई बेहतर विकल्प तलाशना चाहिए? इसके बारे में हम जानेंगे यहांः-
मॉडल |
प्राइस रेंज |
टाटा सफारी |
14.50 लाख से 21.10 लाख रुपये (संभावित कीमत) |
एमजी हेक्टर प्लस |
13.34 लाख से 19.12 लाख रुपये |
महिंद्रा एक्सयूवी500 |
13.77 लाख से 19.48 लाख रुपये |
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा |
16.26 लाख से 24.33 लाख रुपये |
एमजी हेक्टर प्लस: दमदार फीचर और अफोर्डेबल प्राइस के चलते चुनें ये कार
एमजी हेक्टर प्लस (mg hector plus) के टॉप मॉडल की प्राइस 20 लाख रुपये के अंदर है। यह कार 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में मिलती है और यह फीचर लोडेड गाड़ी भी है। हेक्टर प्लस का इंटीरियर काफी स्पेशियस है, वहीं इसका डीजल इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है। हालांकि इसमें डीजल इंजन के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। अगर आप इसमें टू-पैडल सेटअप की चाहत रखते हैं तो वो सिर्फ आपको पेट्रोल हेक्टर में ही मिलेगा।
महिंद्रा एक्सयूवी500: नई एक्सयूवी500 के आने से पहले डीलर से मौजूदा मॉडल पर मिल सकता है अच्छा डिस्काउंट
महिंद्रा एक्सयूवी500 (mahindra xuv500) का मौजूदा मॉडल सेगमेंट में अब काफी पुराना पड़ गया है, ऐसे में इसकी कंपेरिजन प्रतिद्वंदी कारों से करना सही नहीं है। लेकिन जल्द ही कंपनी नई जनरेशन की एक्सयूवी500 2021 को लॉन्च करने वाली है, जिसके चलते ग्राहक इसके मौजूदा मॉडल पर डीलरों से अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा: कंफर्टेबल और पॉपुलर्टी के लिए चुनें ये कार
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (toyota innova crysta) इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है और सड़कों पर भी यह हरदम दिखाई पड़ती है। इसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं और इसमें पैसेंजर कंफर्ट का काफी ध्यान रखा गया है। हालांकि यह सफारी से थोड़ी महंगी जरूर है। अगर आप अपना बजट थोड़ा सा बढ़ा सकते हैं तो यह कार चुनना सही रहेगा।
टाटा सफारी: उचित प्राइस में बेहतर फीचर और पावरफुल डीजल-ऑटो कॉम्बिनेशन के लिए करें इंतजार
नई टाटा सफारी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है। लॉन्च के वक्त यह 6-सीटर में आएगी जबकि इसके 7-सीटर मॉडल को कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है। इसमें हैरियर एसयूवी वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। टाटा सफारी फीचर लोडेड कार होगी। ऐसे में आप चाहें तो इस कार के लिए कुछ दिनों का इंतजार भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : टाटा सफारी की इन 24 तस्वीरों की मदद से पूरी तरह से वाकिफ हो जाईये इस अपकमिंग कार से
0 out ऑफ 0 found this helpful