Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में 2022 में इन कारों की लॉन्चिंग रहेगी खास,डालिए इनपर एक नजर

संशोधित: दिसंबर 27, 2021 03:29 pm | भानु | किया केरेंस

साल 2021 खत्म होने में अब से महज कुछ ही दिन रह गए हैं और 2022 का आगमन होने वाला है। ऑटो इंडस्ट्री के लिए 2021 की ही तरह 2022 भी खास रहेगा क्योंकि इस दौरान काफी नई कारों को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। अगले साल भारत में हैचबैक से लेकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाएगा जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:

किआ केरेंस

संभावित लॉन्च-क्वार्टर 1 2022

संभावित शुरूआती कीमत - 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

अगले साल की शुरूआत में ही किआ केेरेंस एमपीवी को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई इस कार में वही इंजन दिए जाएंगे जो सेल्टोस में दिए गए हैं। बता दें कि किआ ने इस कार में अपनी लेटेस्ट डिजाइन पेश की है। जिस तरह हुंडई अल्कजार क्रेटा का ही एक बड़ा वर्जन है ठीक इसके उलट नई किआ केरेंस को सेल्टोस का बड़ा वर्जन नहीं कहा जा सकता है। इस कार में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम और सेकंड रो पर इलेक्ट्रॉनिकली फोल्ड होने वाली सीट्स शामिल है।

टोयोटा हाइलक्स

टोयोटा के हाइलक्स पिकअप ट्रक को जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। ये पिकअप ट्रक अपनी ऑफ रोडिंग क्षमताओं के कारण पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर है और अब इसके भारत में लॉन्च होने से ये ऑफ रोडिंग के शौकीनों को काफी पसंद आएगा। लाइफस्टाइल व्हीकल्स की भारत में बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए टोयोटा ने इसे यहां लॉन्च करने का सही समय चुना है। हाल ही में इसे एक टीवी कमर्शियल के शूट के दौरान बिना किसी कवर के स्पॉट किया गया है।

स्कोडा स्लाविया

संभावित लॉन्च - मार्च 2022

संभावित प्राइस- 10.5 लाख रुपये से लेकर 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

भारत में लॉन्च होने से पहले ही स्कोडा स्लाविया यहां काफी पॉपुलर हो गई है। इसके पीछे दो कारण है। एक तो ये कार आउटडेटेड हो चुकी रैपिड सेडान को रिप्लेस करने जा रही है। दूसरा कारण ये है कि ये कार रैपिड से ज्यादा बड़ी साबित होगी। इस कार में लेटेस्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी पेश की जाएगी साथ ही ये काफी फीचर लोडेड कार होगी। वहीं ये काफी प्रीमियम सेडान भी नजर आ रही है जिसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होगी। वहीं इस कार की लॉन्चिंग इसलिए भी खास रहेगी क्योंकि माना जा रहा है कि ये सेडान सेगमेंट में काफी कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है।

फोक्सवैगन वर्टस

संभावित लॉन्च- -2022 के मध्य तक

संभावित प्राइस- 11 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

जो उपर हमनें आपको स्लाविया सेडान के बारे में जानकारी दी वही सब फोक्सवैगन वर्टस पर भी लागू होता है। हालांकि इन दोनों कारों के लुक्स एकदूसरे से अलग होंगे और फोक्सवैगन वर्टस का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक साबित होगा। अभी तक तो वर्टस के डिजाइन को लेकर कुछ ज्यादा जानकारियां बाहर आई नहीं है वहीं इसके नाम पर भी कोई कंफर्मेशन नहीं आया है क्योंकि ये ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। ऐसे में इस कार को लेकर भी लोगों में काफी एक्साइटमेंट है।

हुंडई ट्यूसॉन

संभावित लॉन्च- 2022 के मध्य तक

संभावित शुरूआती कीमत - 25 लाख रुपये

यदि किसी एसयूवी के लुक्स को ही देखकर लोग उसे खरीदते हैं तो इस मोर्चे पर 2022 ट्यूसॉन का कोई मुकाबला नहीं होने वाला है। एक हॉलीवुड ग्राफिक आर्टिस्ट ने इसकी फ्रंट ​ग्रिल को छोटी छोटी टाइल्स से में इमेजिन किया है और इसे एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स की फॉर्म में भी जलते हुए भी दिखाया है। हालांकि इसमें हुंडई की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी जो कंपनी की दूसरी कारों में भी देखी जा सकती है। हुंडई अपनी कारों को अच्छी डिजाइन देने में माहिर है जो इसके इंडियन मॉडल्स में भी देखी जा सकती है। वरना,आई20 और सेंटा फे जैसी कारों की तरह ट्यूसॉन का न्यू जनरेशन मॉडल काफी आकर्षक नजर आएगा।

सिट्रोएन सी3

संभावित लॉन्च-क्वार्टर 1 2022

संभावित शुरूआती कीमत - 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

सिट्रोएन की फिलहाल तो एक ही कार इंडियन मार्केट में उपलब्ध है जो कि सी5 एयरक्रॉस है जो फिलहाल तो ज्यादा नहीं बिक रही है। हालांकि कंपनी अब यहां सी3 नाम से एक मास मार्केट कार उतारने जा रही है। इस सब 4 मीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच और निसान मैग्नाइट से होगा और ये मिनी सी5 एयरक्रॉस लगेगी। साथ ही सिट्रोएन सी3 में काफी अच्छा राइड कंफर्ट भी मिलेगा जिसके लिए ये कंपनी ग्लोबल मार्केट में काफी जानी जाती है।

टाटा अल्ट्रोज ईवी

संभावित लॉन्च डेट - 2022 के मध्य तक

संभावित प्राइस- 12 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक मॉडल को जेेनेवा मोटर शो में कोरोना महामारी के आने से पहले शोकेस किया गया था। इसके बाद से ये कार अब तक बाजार में लॉन्च नहीं हो पाई है। टाटा ने देश में आने वाले कुछ सालों तक नई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान बना रखा है जिनमें अल्ट्रोज ईवी भी शामिल है। अभी टाटा नेक्सन ईवी और टिगॉर ईवी बेच रही ये कंपनी नेक्सन ईवी का भी एक पावरफुल वर्जन लेकर आएगी। माना जा रहा है कि अल्ट्रोज ईवी में या तो टिगॉर ईवी वाली पावरट्रेन या फिर नेक्सन के ज्यादा पावरफुल वर्जन वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकती है।

2022 किआ कार्निवल

संभावित लॉन्च - 2022 की दूसरी छमाही

संभावित शुरूआती कीमत - 26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

किआ मोटर्स वैसे तो भारत में इस कार को लॉन्च कर चुकी है मगर अब कंपनी इसका न्यू जनरेशन मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। नई जनरेशन किआ कार्निवल को ग्लोबल मार्केट्स में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और 2022 तक ये भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। इस कार के नए मॉडल के लुक्स काफी अपडेट होकर आएंगे मगर कीमत में कोई बदलाव होने की संभावना कम ही है।

2022 मारुति विटारा ब्रेजा

संभावित लॉन्च - अगस्त 2022

संभावित शुरूआती कीमत - 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

विटारा ब्रेजा का न्यू जनरेशन मॉडल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस बार इसे केवल ब्रेजा नाम से ही लॉन्च किया जाएगा। इंटरनेट पर इस कार की काफी सारी फोटोज पहले ही वायरल हो चुकी है। ये कंपनी की पहली ऐसी कार साबित हो सकती है जिसमें सनरूफ का फीचर दिया जाएगा। साथ ही इसमें पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो

संभावित लॉन्च डेट -क्वार्टर 1 2022

संभावित शुरूआती कीमत - 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

पहली बार जब न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो की तस्वीरें लीक हुई थी तभी से इस कार को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गया था। एक समय तक तो ये भी माना जा रहा था कि ऑटो एक्सपो 2020 में ही इसे शोकेस भी कर दिया जाएगा मगर अभी तक ये कार लॉन्च नहीं की गई है। पहले के मुकाबले नई स्कॉर्पियो के लुक्स भी बदल जाएंगे साथ ही इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ये कार पहले से ज्यादा हाइटेक होगी जो अपने रग्ड लुक्स के लिए काफी पॉपुलर है। ऐसे में ये जानना काफी रोचक होगा कि रग्ड लुक्स के साथ हाई टेक फीचर्स का कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 732 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल19.36 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल20.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत