भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई टेस्ला मॉडल 3,इंटीरियर भी हुआ कैमरे में कैद
प्रकाशित: अगस्त 20, 2021 01:15 pm । भानु । टेस्ला मॉडल 3
- 1670 व्यूज़
- Write a कमेंट
भारत में लॉन्च होने वाला अमेरिकन इलेक्ट्रिक कारमेकर टेस्ला का पहला प्रोडक्ट मॉडल 3 पूरे कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। इस बार इसके इंटीरियर की भी हल्की से झलक देखने को मिली है। इस कार को 2021 के आखिर तक या फिर 2022 की शुरूआत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके हेडलैंप,डेटाइम रनिंग लैंप और अलॉय व्हील का डिजाइन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा लग रहा है। वहीं इसका इंटीरियर भी लगभग वैसा ही नजर आ रहा है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वैसा ही डैशबोर्ड लेआउट,सेंटर कंसोल पर दो बॉटल होल्डर्स और टैन सीट्स दी गई है।
मॉडल 3 में तीन वेरिएंट्स: स्टैंडर्ड रेंज प्लस,लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस दिए गए हैं। भारत में इसके स्टैंडर्ड रेंज प्लस और लॉन्ग रेंज को लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में रियर व्हील ड्राइव के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 423 किलोमीटर होगी। वहीं इसके लॉन्ग रेंज वेरिंएंट में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ड्युअल मोटर दी जाएगी और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 569 किलोमीटर होगी।
टेस्ला मॉडल 3 के इंडियन वर्जन में ऑटोपायलट फीचर मिलने की उम्मीद काफी कम है। हालांकि यहां इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, पार्क असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन चेंजिंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें 15 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,12 तरीको से एडजस्ट हो सकने वाली हीटेड फ्रंट और रियर सीट्स और टिंटेड ग्लास रूफ दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:टेस्ला की अपील पर गौर कर सकती है भारत सरकार,इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने से जुड़ा है मामला
हाल ही में कंपनी के सीईओ इलन मस्क ने भारत में इंपोर्ट ड्यूटी कम करने को लेकर भारत सरकार से अपील की थी। ऐसे में सरकार की ओर से भी इंपोर्ट ड्यूटी कम करने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। मौजूदा इंपोर्ट टैक्स पॉलिसी के हिसाब से टेस्ला मॉडल 3 की प्राइस भारत में 60 लाख रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें:जानिए टेस्ला कारों की 5 खास बातें जो भारतीय ग्राहकों को आएंगी काफी पसंद
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful