Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिर्फ तीन दिनों में टेस्ला मॉडल-3 को मिली 2.76 लाख बुकिंग

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2016 03:50 pm । bala subramaniam

Tesla Model-3

प्रीमियम और परफॉरमेंस बेस्ड इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर टेस्ला मोटर्स ने पिछले हफ्ते मॉडल-3 से पर्दा हटाया है। इस कार की दीवानगी दुनिया में लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। यही वजह है कि सिर्फ तीन दिन में इसे 2.76 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। बुकिंग का यह आंकड़ा उम्मीदें से कहीं ज्यादा है। मॉडल-3 का बुकिंग अमाउंट 1,000 डॉलर (करीब 66 हजार रूपए) है। इस तरह टेस्ला मोटर्स ने मॉडल-3 की बुकिंग से ही 2.4 अरब डॉलर कमा लिए हैं। कार लॉन्च होने में अभी एक साल का वक्त लगेगा। कार की कीमत 35,000 डॉलर (करीब 23 लाख रूपए) रखी गई है। यह टेस्ला की सबसे सस्ती कार होगी। इसे भारत में भी उतारा जाएगा। हालांकि इसके सुपरचार्जर नेटवर्क और सरकार की ओर से मिलने वाले प्रोत्साहन की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
Tesla Model-3

कीमत के मामले में यह टेस्ला के मॉडल-एस से काफी सस्ती है, इसके बावजूद इसमें क्वालिटी और रफ्तार से कोई समझौता नहीं किया गया है। यह एक तेज रफ्तार प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक कार है। मॉडल-3 में पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 6 सेकंड में पा लेती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 345 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की चाहत रखने वालों के बीच टेस्ला की मॉडल-एस और मॉडल-एक्स पहले से मौजूद हैं। अब मॉडल-3 के साथ कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के बीच पहुंच बनाने की कोशिश की है। इसके अलावा सुरक्षा और सेफ्टी के मापदंडो पर भी टेस्ला अव्वल दर्जे पर रही है। मॉडल-3 के साथ टेस्ला ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

यह भी पढ़ेंः टेस्ला ने पेश की मॉडल-3, भारत आने वाली पहली टेस्ला कार होगी

b
द्वारा प्रकाशित

bala subramaniam

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत