टाटा जेस्ट प्रिमियो एडिशन लॉन्च, कीमत 7.53 लाख रूपए

संशोधित: मार्च 06, 2018 01:51 pm | khan mohd. | टाटा ज़ेस्ट

  • 34 Views
  • Write a कमेंट

Tata Zest Premio

टाटा ने जेस्ट का प्रिमियो एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.53 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। जेस्ट रेंज में इसे एक्सटी और एक्सएमएस वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है।

जेस्ट प्रिमियो में कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े गए हैं। इस में नेविगेशन सपोर्ट करने वाला हारमन का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो इस में पियानो ब्लैक फिनिशिंग वाले बाहरी शीशे, आगे की तरफ हुड स्ट्रीप, ग्लोसी ब्लैक रूफ, स्मोक्ड मल्टी रिफ्लेक्टर हैडलैंप्स और पियानो ब्लैक बूट लिड दी गई है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। प्रिमियो एडिशन में सिल्वर व्हील कवर, ऑप्शनल पियानो ब्लैक स्पॉइलर और पीछे की तरफ प्रिमियो बैजिंग भी दी गई है। यह ग्रे और सिल्वर दो कलर में उपलब्ध है।

Tata Zest Premio

अब चलते हैं केबिन की तरफ... केबिन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इस में नई फैब्रिक सीटें, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ दी गई है। सीटों पर प्रीमियो बैजिंग भी दी गई है, जो केबिन में नया अहसास लाती है। जेस्ट प्रिमियो की कीमत एक्सएमएस वेरिएंट से 25,000 रूपए ज्यादा है। इस में कई अतिरिक्त फीचर और कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। स्पोर्टी कार की चाहत रखने वालों के लिए ये अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

अब बात करते हैं पावर स्पेसिफिकेशन की... टाटा जेस्ट प्रिमियो में 1.3 लीटर का क्वाडरजेट टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

यह भी पढें : टाटा नेक्सन को और खास बना देगी ये स्टाइलिश कार किट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा ज़ेस्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience