टाटा नेक्सन को और खास बना देगी ये स्टाइलिश कार किट
संशोधित: फरवरी 20, 2018 01:26 pm | dhruv attri | टाटा नेक्सन 2017-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में नेक्सन एसयूवी के दो एक्सेसरीज पैकेज एरो और एक्टिव से पर्दा उठाया था। एरो बॉडी किट अब बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस में ऑप्शनल सनरूफ और फ्रंट पार्किंग सेंसर को अभी शामिल नहीं किया गया है, चर्चाएं हैं कि जल्द ही कंपनी इसे भी पेश कर देगी।
एरो बॉडी किट कुल पांच लेवल में उपलब्ध है। इसकी कीमत 30,610 रूपए से शुरू होती है जो 61,574 रूपए तक जाती है। इस किट से ग्राहक अपनी नेक्सन को कुछ खास और अलग अंदाज दे सकते हैं। आइए जानते हैं नेक्सन की इस किट्स के बारे में...
एरो किट लेवल 1
यह शुरूआती किट है, इसे सभी वेरिएंट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको 30,610 रूपए देने होंगे। इस किट में ये चीजें मिलेंगी...
- फ्रंट फॉग लैंप गार्निश
- एरो बैज
- बॉडी किट
ऐरो किट लेवल 2
इस किट से नेक्सन के केबिन को भी अपग्रेड किया जा सकता है। इस में दो ऑप्शन रखे गए हैं। पहला एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट के लिए है, जबकि दूसरा एक्सजेड और एक्सजेड प्लस के लिए है। पहले वाले की कीमत 40,824 रूपए है, जबकि दूसरे वाले की कीमत 46,856 रूपए है। इस किट में ये चीजें मिलेंगी...
- एरो सीट कवर
- एरो कारपेट और बूट कारपेट
- इलुमिनेटेड स्कफ प्लेटें
- रेड मिरर कवर
- रिम बैंड (केवल एक्सजेड और एक्सजेड प्लस)
एरो किट लेवल 3
यह भी दो ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट के लिए है। इसकी कीमत 55,625 रूपए है। इस में लेवल 2 वाले सभी फीचर दिए गए हैं, इसके अलावा ग्लॉसी ब्लैक रूफ भी दी गई है। दूसरे की कीमत 61,574 रूपए है, यह एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट के लिए है। इस में रूफ रैप समेत सभी चीजों को शामिल किया गया है।
एक्सेसरीज किट की राशि के अलावा आपको लेबर चार्ज के 7,000 रूपए और टैक्स का भी भुगतान करना होगा। इसके अलावा रूफ रैप इंस्टॉल कराने के 3500 रूपए और टैक्स देना होगा।
यह भी पढें :