• English
  • Login / Register

टाटा टिगॉर की वेबसाइट हुई लाइव

संशोधित: अप्रैल 06, 2017 12:42 pm | akas | टाटा टिगॉर 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने टिगॉर सेडान की वेबसाइट को लाइव कर दिया है, अब टिगॉर को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह की बुकिंग के लिए  5,000 रूपए देने होंगे।

टाटा टिगॉर, टियागो हैचबैक पर बनी कॉम्पैक्ट सेडान है, इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज़, फॉक्सवेगन एमियो और फोर्ड फीगो एस्पायर से होगा।

टियागो और हैक्सा की तरह टिगॉर भी टाटा की नई इंपेक्ट डिजायन थीम पर बनी है। इस में टियागो वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। इस में स्मोक्ड ड्यूल बैरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर के साथ एलईडी स्टॉप लैंप, 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 419 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस टियागो से 50 एमएम ज्यादा है।

टिगॉर में टियागो हैचबैक वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, यह 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन 5-स्पीड मैुनअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।

टिगॉर को ऐसे करें ऑनलाइन बुक

ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपभोक्ता को सबसे पहले टिगॉर की वेबसाइट (www.tigor.tatamotors.com) पर लॉगिन करना होगा, इसके बाद राज्य, शहर, डीलर और फ्यूल टायप (पेट्रोल/डीज़ल) का चयन करना होगा, फिर आपको छह कलर बेरी रेड, एस्प्रेसो ब्राउन, पर्लसेंट व्हाइट, प्लेटिनम सिल्वर, स्ट्राइकर ब्लू और कॉपर डैज़ल में से किसी एक कलर को चुनना होगा और इसके बाद 5,000 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

टाटा टिगॉर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience