English | हिंदी
टाटा लाएगी टियागो का विज़ एडिशन, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 05, 2017 12:23 pm । raunak । टाटा टियागो 2015-2019
- 13 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स इन दिनों टियागो के लिमिटेड एडिशन पर काम कर रही है, जानकारी मिली है कि इसे टियागो विज़ नाम से उतारा जाएगा। लिमिटेड एडिशन को टियगाो के एक्सटी वेरिएंट पर तैयार किया जा सकता है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे सितंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।
क्या खासियतें समाई होंगी टाटा टियागो विज़ में, जानेंगे यहां...
- बेरी रेड और पर्ल एसेंट व्हाइट कलर में मिलेगी।
- कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और बाहरी शीशे
- डायमंड-कट अलॉय व्हील
- पीछे की तरफ विज़ बैजिंग
- ग्रिल और अलॉय व्हील पर रेड हाइलाइटर
- सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
- एसी वेंट पर रेड हाइलाइटर
- ऊपर दिए गए फीचर को छोड़कर बाकी सभी फीचर एक्सटी वेरिएंट से लिए जाएंगे।
लिमिटेड एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा, इस में टियागो एक्सटी वेरिएंट वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। टियागो एक्सटी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है, जबकि टियागो विज़ में केवल मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है...
पेट्रोल
- इंजन क्षमता: 1.2 लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रोन
- पावर: 85 पीएस
- टॉर्क: 114 एनएम
- माइलेज: 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर
डीज़ल
- इंजन क्षमता: 1.05 लीटर 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क
- पावर: 70 पीएस
- टॉर्क: 140 एनएम
- माइलेज: 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर
was this article helpful ?