कल लॉन्च होगी टाटा टियागो
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2016 07:53 pm । raunak । टाटा टियागो 2015-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
कई बार टली लॉन्चिंग और नाम में बदलाव के बाद टाटा की टियागो आखिरकार कल यानी बुधवार को लॉन्च होगी। टियागो के पेट्रोल वर्जन की कीमत 3.75 लाख रूपए से और डीज़ल वर्जन की कीमत 4.35 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है।
टियागो का मुकाबला मारूति की सेलेरियो और शेवरले की बीट समेत दूसरी कारों से होगा। बिक्री और माइलेज़ के मामले में सेलेरियो से टियागो को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। यह कार पहले से बाजार में उपलब्ध है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
टियागो को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है। यह इंजन 85 पीएस की ताकत के साथ 114 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीज़ल मॉडल में लगा 1.05 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन 70 पीएस की ताकत के साथ 140 एनएम का टॉर्क देगा। पावर के मामले में यह दोनों इंजन सेगमेंट में आगे हैं। टाटा ने टियागो के माइलेज़ की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि यह सेलेरियो (27.62 किलोमीटर प्रति लीटर-डीज़ल) के आस-पास ही होगा।
टियागो के बाद इसी के प्लेटफॉर्म पर तैयार नई कॉम्पैक्ट सेडान की लॉन्चिंग होनी है। इसे फिलहाल काईट-5 कोडनेम दिया गया है। टियागो जहां इंडिका को रिप्लेस करेगी वहीं काईट-5 इंडिगो कॉम्पैक्ट सेडान की जगह लेगी।
यह भी पढ़ेंः टाटा टियागो: क्या दिला पाएगी टाटा मोटर्स को बड़ी कामयाबी?