टाटा टियागोः जानें कीमत, इंजन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी
संशोधित: अप्रैल 11, 2016 01:09 pm | akshit | टाटा टियागो 2015-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा की नई हैचबैक टियागो बाजार में आ चुकी है। इस कार के पेट्रोल वर्जन की शुरूआती कीमत 3.20 लाख रूपए और डीजल वर्जन की कीमत 3.94 लाख रूपए (दोनों एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। टियागो का पहले नाम ‘ज़ीका’ था लेकिन बाद में इसे टियागो कर दिया गया। यह कार टाटा इंडिका को रिप्लेस करेगी और नैनो और बोल्ट के बीच की जगह लेगी। हैचबैक सेगमेंट में टियागो का मुकाबला शेवरले बीट, मारूति सेलेरियो और हुंडई ग्रैंड आई-10 से होगा।
ओवरऑल
इंडिका के प्लेटफार्म पर तैयार की गई टियागो के कई फीचर्स बोल्ट और जे़स्ट से लिए गए हैं। एकदम नई ‘इम्पैक्ट डिजायन थीम’ बनी टियागो को भारत, ब्रिटेन और इटली स्थित डिजायन स्टूडियो में तैयार किया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो टियागो कंपनी की अब तक की सबसे अलग कार है।
मेज़रमेंट पर ध्यान दें तो इसकी लम्बाई 3,746 एमएम, चौड़ाई 1,647 एमएम और ऊंचाई 1,535 एमएम है, वहीं व्हीलबेस 2,400 एमएम का है। कद-काठी के मामले में टियागो अपनी प्रमुख प्रतियोगी मारूति सेलेरियो को कड़ी टक्कर देती है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
टाटा टियागो में नया 3 सिलेंडर इंजन लगा है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन और डीज़ल में 1.05 लीटर रेवोटॉर्क इंजन लगा है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। भविष्य में इसका ऑटोमैटिक वर्जन भी आ सकता है।
फीचर्स
कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टमः टाटा की टियागो में जे़स्ट, बोल्ट और सफारी स्ट्रॉम की तरह ही हारमन का कनेक्ट-नेक्सट इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी की सुविधा भी है। इसकी स्क्रीन पर रियर पार्किंग सेंसर्स से मिलने वाली जानकारी मिलती है। अच्छी साउंड के लिए 4 स्पीकर व 4 ट्विटर भी दिए गए हैं।
रास्ता बताने वाला नेविगेशन एपः नेविगेशन के लिए इसमें ‘मैप माई इंडिया’ के ऑफलाइन मैप दिए गए हैं। यह मैप हमेशा मुफ्त अपडेट होंगे। इसके लिए मोबाइल को ब्लूटूथ के जरिये इंफोटेंमेंट सिस्टम से कनेक्ट करना होगा। ऑफलाइन मैप का फायदा यह है कि जहां मोबाइल का नेटवर्क मौजूद नहीं है वहां भी यह एप बिना किसी रूकावट के काम करेगा। इसमें वॉयस गाइडेंस का विकल्प भी मिलेगा।
ज्यूक-कार एपः इस एप के जरिये 10 स्मार्ट मोबाइल फोन को सिस्टम से जोड़ा जा सकता है और इनका म्यूजिक शेयर किया जा सकता है। मास्टर फोन को छोड़कर बाकी फोन डिस्कनेक्ट करने के बाद भी एप, म्यूजिक प्ले करती रहेगी। म्यूजिक तभी बंद होगा जब मास्टर फोन को एप से डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्ले-लिस्ट भी अपने आप डिलीट हो जाएगी।
इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन
पेट्रोल - 1.2 लीटर रेवोट्रॉन, 3 सिलेंडर, एमपीएफआई, डीओएचसी, 4 वॉल्व/सिलेंडर
पावर - 85 पीएस/6000 आरपीएम पर
टॉर्क - 114 एनएम/3500 आरपीएम पर
डीज़ल - 1.05 लीटर रेवोटॉर्क, 3 सिलेंडर, डीओएचसी, 4 वॉल्व/सिलेंडर
पावर - 70 पीएस/4000 आरपीएम पर
टॉर्क - 140 एनएम/1800-3000 आरपीएम पर
डायमेंशन
लम्बाई: 3,746 एमएम
चौड़ाई: 1,647 एमएम
ऊंचाई: 1,535 एमएम
व्हीलबेस: 2,400 एमएम
अन्य जानकारी
वजन : 1012 किलोग्राम (पेट्रोल) और 1080 किलोग्राम (डीज़ल)
ग्राउंड क्लीयरेंस: 170 एमएम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 35 लीटर
टायर साइज़: 175/65 आर14
बूट स्पेस: 240 लीटर
कीमत कुछ इस प्रकार हैं:
0 out ऑफ 0 found this helpful