• English
  • Login / Register

टाटा टियागो ने पार किया एक लाख बुकिंग का आंकड़ा

संशोधित: जुलाई 06, 2017 05:53 pm | rachit shad | टाटा टियागो 2015-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है, टियागो हैचबैक को कंपनी ने 3 अप्रैल 2016 को लॉन्च किया था और 15 महीनों में टियागो ने यह मुकाम हासिल किया है, इससे पहले छह महीने में इस कार ने 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया था।

टाटा मोटर्स का कहना है कि आकर्षक डिजायन और अच्छे फीचर की बदौलत ग्राहक टियागो हैचबैक को अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसकी 65,000 से ज्यादा यूनिट ग्राहकों को दी जा चुकी है, ग्राहक टियागो के ऑटोमैटिक वेरिएंट (एएमटी) को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसे कंपनी ने मार्च 2017 में उतारा था।

टियागो हैचबैक में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.05 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि एक्सजेडए पेट्रोल वेरिएंट में एएमटी का विकल्प भी रखा गया है।

टाटा टियागो का मुकाबला मारूति सुज़ुकी सेलेरियो, हुंडई इयॉन और रेनो क्विड से है। सेलेरियो और क्विड में भी ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प मिलता है, स्पोर्टी और कुछ हटकर चाहने वालों के लिए रेनो ने क्विड का क्लाइंबर और लिव फोर मोर एडिशन भी उतार रखा है।

was this article helpful ?

टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience