नई टाटा सिएरा पुराने मॉडल से कितनी है अलग, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 04:34 pm । स्तुति । टाटा सिएरा
- 221 Views
- Write a कमेंट
नई टाटा सिएरा को भारत में 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी डिजाइन पुरानी सिएरा से काफी इंस्पायर्ड है
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई सारी गाड़ियों को शोकेस किया गया है। इसमें 90 के दशक की पॉपुलर कार टाटा सिएरा भी शामिल है जिसकी 2025 में फिर से वापसी होने वाली है। नई टाटा सिएरा पुराने मॉडल से कितनी अलग है? जानेंगे इस कंपेरिजन के जरिए :-
आगे की डिजाइन
2025 टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट मॉडल का फ्रंट लुक पुराने मॉडल से एकदम अलग है और इसकी डिजाइन भी ज्यादा मॉडर्न है।
नई टाटा सिएरा कार में ग्लॉस ब्लैक ट्रिम दी गई है जिसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, सिएरा लेटरिंग और टाटा लोगो मिलता है। इस ट्रिम के नीचे की तरफ इसमें एयर इंटेक चैनल और एलईडी हेडलाइट दी गई हैं जिस पर ब्लैक फिनिशिंग मिलती है जो इस एसयूवी कार को मिनिमल लुक देती है। वहीं, पुरानी सिएरा कार में सिंपल डिजाइन वाली रेक्टेंगुलर हैलोजन हेडलाइट और ब्लैक हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ रेक्टेंगुलर ग्रिल दी गई है।
पुरानी टाटा सिएरा कार में ब्लैक बंपर दिया गया है, जबकि नई टाटा सिएरा में बॉडी-कलर्ड बंपर मिलता है जिसके निचले हिस्से पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग के साथ सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। सिएरा न्यू मॉडल में वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं जो पुरानी सिएरा में नहीं मिलते थे।
साइड
पुरानी टाटा सिएरा कार में पीछे की तरफ आईकॉनिक अल्पाइन विंडो दी गई थी जो नई सिएरा की रियर विंडो डिजाइन से प्रेरित है।
हालांकि, नई टाटा सिएरा कार में विंडो पर बॉडी पेंटेड पैनल दिया गया है और इसमें कर्व्ड ग्लास नहीं मिलता है।
दोनों सिएरा कार में साइड पर सिएरा बैजिंग दी गई है, इसमें व्हील आर्क और बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग भी मिलती है। हालांकि, नई टाटा सिएरा कार में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और साइड पर चार दरवाजे दिए गए हैं, जबकि पुरानी सिएरा में केवल फ्लैप टाइप डोर हैंडल और फ्रंट डोर दिए गए थे।
पीछे की डिजाइन
नई सिएरा की रियर डिजाइन पुराने मॉडल से काफी अलग है। सिएरा न्यू मॉडल में अपराइट टेलगेट दिया गया है जिस पर एलईडी टेललाइट बार, रूफ-माउंटेड बॉडी कलर स्पॉइलर और 'सिएरा' लेटरिंग मिलती है। जबकि, पुराने मॉडल में टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और रेक्टेंगुलर हाउसिंग में हैलोजन टेललाइट दी गई थी।
टाटा सिएरा : इंजन ऑप्शन
टाटा सिएरा में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो हैरियर और सफारी के साथ मिलता है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
2-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
170 पीएस |
170 पीएस |
टॉर्क |
280 एनएम |
350 एनएम |
ट्रांसमिशन * |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (संभावित) |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
*डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, एटी = ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
टाटा सिएरा : संभावित कीमत व मुकाबला
टाटा सिएरा की प्राइस 10.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार से रहेगा।