टाटा सफारी स्टॉर्म ने कहा भारतीय बाजार को अलविदा
प्रकाशित: नवंबर 29, 2019 02:51 pm । nikhil । टाटा सफारी storme
- 1412 व्यूज़
- Write a कमेंट
-
टाटा सफारी को पहली बार 1998 में पेश किया गया था।
-
टाटा सफारी के स्टॉक पर 35,000 से 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
सफारी स्टॉर्म तीन वेरिएंट में उपलब्ध थी।
-
यह 4-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ भी आती है।
-
टाटा सफारी स्टॉर्म की प्राइस 11.09 लाख से 16.44 लाख रुपये के बीच है।
भारतीय बाजार में कुछ ऐसी कारें रही हैं जिनका बाजार में एक अलग ही वर्चस्व रहा है, उनमे से एक टाटा सफारी भी है। दो दशक से ज्यादा तक इंडियन कार मार्केट में अपना सफर तय करने के बाद अब कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया है। कंपनी फ़िलहाल टाटा सफारी स्टॉर्म का बचा हुआ स्टॉक निपटने में जुटी है जिसके चलते इसपर देश के कई मुख्य शहरों में 35 से 50 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
शहर |
डिस्काउंट |
मुंबई |
35,000 रुपये |
बेंगलुरु |
40,000 रुपये |
चेन्नई |
35,000 रुपये |
हैदराबाद |
50,000 रुपये |
नोट: डिस्काउंट की यह राशि डीलर विशेष के अनुसार अलग भी हो सकती है।
सफारी स्टॉर्म तीन डीजल वैरिएंट्स: एलएक्स, ईएक्स वीएक्स में आती है। यह 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ दो पावर ट्यूनिंग में उपलब्ध है जिनमें 150पीएस/320एनएम और 156पीएस/400एनएम शामिल हैं। इसके कम पावर वाले वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ज्यादा पावरफुल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा हैक्सा में भी यही पावरट्रैन ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, हैक्सा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती है।
सफारी स्टॉर्म की जगह कंपनी जल्द ही टाटा हैरियर का 7-सीटर वर्ज़न लॉन्च करेगी। इसे टाटा ग्रेविटास के नाम से फरवरी 2020 में उतारा जाएगा। ग्रेविटास में 2.0-लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिलेगा, जो हैरियर से ज्यादा पावरफुल होगा। फीचर्स के मामले में भी यह हैरियर से आगे होगी।
साथ ही पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जनवरी 2020 में होगी लॉन्च
- Renew Tata Safari Storme Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful