बीएस6 इंजन के साथ टेस्टिंग के दौरान नज़र आई टाटा ग्रेविटास
प्रकाशित: नवंबर 28, 2019 06:06 pm । भानु । टाटा सफारी 2021-2023
- 527 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने हाल ही में हैरियर के 7-सीटर वर्जन ग्रेविटास के नाम से पर्दा उठाया है। अब यह अपकमिंग एसयूवी पहली बार एमिशन टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। ग्रेविटास में बीएस6 डीज़ल इंजन दिया जाएगा। हैरियर के इंजन को भी जल्द ही बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। ग्रेविटास में एक्स्ट्रा सीटों के साथ हैरियर से कुछ ज्यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं।
लीक हुई तस्वीरों में एक्सटेंडेड ओवरहैंग के साथ हैरियर जैसे अलॉय व्हील नज़र आ रहे हैं जो कि जिनेवा मोटर शो-2019 में शोकेस की गई बजर्ड के अलॉय व्हील से काफी अलग है। ग्रेविटास में फिएट से लिया गया 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है जिसकी एमिशन टेस्टिंग की जा रही है। यही इंजन हैरियर के रेग्यूलर मॉडल में भी दिया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद टाटा मोटर्स इस इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश कर सकती है।वर्तमान में हैरियर में दिया गया ये इंजन 140 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड हो जाने के बाद ये करीब 170 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो जाएगा। हालांकि, तब भी इसका टॉर्क आउटपुट 350 एनएम ही रहने के आसार हैं। कुल मिलाकर हम इस बात को जीप कंपास ट्रेलहॉक के इंजन स्पेसिफिेकेशन से समझ सकते हैं जिसमें बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेटेड यही इंजन दिया गया है।
टाटा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और हुंडई का 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा, टाटा हैरियर के लिए एक नए बीएस6 पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है। उम्मीद है कि ग्रेविटास में भी इस पेट्रोल इंजन की पेशकश की जाएगी। यदि ऐसा होता है तो इस पेट्रोल इंजन को ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उतारा जाएगा।
हमे ग्रेविटास के इस पेट्रोल इंजन के इंटीरियर की झलक नहीं मिल पाई। लेकिन इसमें हैरियर के जैसा ही इंटीरियर और फीचर्स दिए जाने की संभावना हैं। इनमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-एयरबैग आदि शामिल हैं। इसके साथ ही, ग्रेविटास में पैनोरामिक सनरूफ और 18-इंच के बड़े मशीन-कट अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे।
(फोटो: टाटा बज़र्ड)
टाटा ग्रेविटास को फरवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 और अपकमिंग 7-सीटर एमजी हेक्टर से होगा।
साथ ही पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जनवरी 2020 में होगी लॉन्च