• English
  • Login / Register

टाटा पंच प्योर vs हुंडई एक्स्टर ईएक्स: दोनों में से किस कार का बेस वेरिएंट है बेहतर? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 12, 2024 01:29 pm । भानुटाटा पंच

  • 381 Views
  • Write a कमेंट

Tata Punch Pure vs Hyundai Exter EX

भारत में एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट मेंं माइक्रो एसयूवी कारों का खासा दबदबा है जो अपने एसयूवी जैसे डिजाइन और उंचे ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से पसंद की जाती है और ये बड़ी एसयूवी कारों के मुकाबले काफी अफोर्डेबल भी है। यही कारण है कि इन दिनों लोग हैचबैक कारों के बजाए टाटा पंच और हुंडई एक्स्टर जैसी कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों एसयूवी कारोंं की शुरूआती कीमत करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास है। दोनों में से किस कार के बेस मॉडल है एक वैल्यू फॉर मनी डील? जानिए आगे:

कीमत

 

टाटा पंच प्योर

हुंडई एक्स्टर ईएक्स

कीमत

Rs 6.13 लाख रुपये

Rs 6.13 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

  • टाटा पंच के बेस वेरिएंट प्योर की कीमत 6.13 लाख रुपये है जो कि हुंडई एक्सटर के एंट्री लेवल वेरिएंट ईएक्स के बराबर है। 

मॉडल

टाटा पंच

हुंडई एक्सटर

लंबाई

3827 मिमी

3815 मिमी

चौड़ाई

1742 मिमी

1710 मिमी

ऊंचाई

1615 मिमी

1631 मिमी (रूफ रेल के साथ)

व्हीलबेस

2445 मिमी

2450 मिमी

ग्राउंड क्लीयरेंस

187 मिमी

185 मिमी

बूट स्पेस

366 लीटर

391 लीटर

  • पंच के मुकाबले हुंडई एक्सटर 16 मिलीमीटर उंची है मगर एक्स्टर के मुकाबले पंच 32 मिलीमीटर चौड़ी और 12 मिलीमीटर लंबी है। 
  • दोनों माइक्रो एसयूवी कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस भी लगभग समान है मगर टाटा पंच इस मामले में थोड़ी बेहतर है। 
  • पंच के मुकाबले एक्स्टर का व्हीलबेस 5 मिलीमीटर ज्यादा है। 

Tata Punch: First Drive Review

  • बूट स्पेस की बात करें तो ऑन पेपर तो पंच के मुकाबले एक्स्टर में 25 लीटर ज्यादा लगेज स्पेस मिलता है। 

पावरट्रेन

 

टाटा पंच प्योर

हुंडई एक्सटर ईएक्स

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

88 पीएस

73.5 पीएस

83 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

103 एनएम

114 एनएम

सिलेंडर

3

4

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

Tata Punch: First Drive Review

  • एक्सटर में दिए गए 1.2 लीटर,4​ सिलेंडर पेट्रोल इंजन के मुकाबले टाटा पंच में दिया गया 1.2 लीटर,3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन थोड़ा ज्यादा पावरफुल है। 
  • टाटा पंच का प्योर वेरिएंट पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है जबकि एक्सटर का ईएक्स वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन मेंं ही उपलब्ध है। 
  • दोनों एसयूवी कारों के बेस वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन दिया गया है। 
  • दोनों कारों के टॉप वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। 

फीचर्स हाइलाइट्स

फीचर्स

टाटा पंच प्योर

हुंडई एक्सटर ईएक्स

एक्सटीरियर

  • हैलोजन हेडलाइट्स 

  • एलईडी इंडिकेटर्स

  • 15 इंच के स्टील व्हील्स

  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • 14 इंच के स्टील व्हील्स

  • एलईडी टेल लाइटें 

इंटीरियर

  • ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • आगे की सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • रियर पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 12वोल्ट पावर सॉकेट

कंफर्ट फीचर्स

  • सेंट्रल लॉकिन्ग सिस्टम

  • फ्रंट पावर विंडो

  • मैनुअल ए.सी

  • टिल्ट स्टीयरिंग व्हील

  • सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • सेंट्रल लॉकिन्ग सिस्टम

  • फ्रंट पावर विंडो

  • मैनुअल ए.सी

  • कीलेस एंट्री

इंफोटेनमेंट

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं

सेफ्टी

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • 6 एयरबैग (मानक)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

Tata Punch Pure Variant Front

  • दोनों मॉडल्स में हेलोजन हेडलाइट्स दी गई है मगर पंच में ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा एक्स्टर में 14 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जबकि पंच में 15 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 

Tata Punch Pure Variant Interiors

  • दोनों कारों के इंटीरियर में ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है। ड्राइवर और पैसेंजर के कंफर्ट के लिए टाटा पंच में एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं जबकि रियर में इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट दिए गए हैं। दूसरी तरफ एक्स्टर के फ्रंट में इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट और रियर पर एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट दिए गए हैं। 
  • कंफर्ट के लिए दोनों कारों में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं मगर यहां एक्स्टर में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एमआईडी के लिए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पंच में स्टीयरिंग व्हील में टिल्ट एडजस्टमेंट दिया गया है जो कि एक्स्टर में नहीं दिया गया है। 
  • दोनों कारों के इन बेस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट या म्यूजिक सिस्टम नहीं दिया गया है। 

Hyundai Exter 6 Airbags

  • एक्स्टर के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं वहीं पंच में ड्युअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा एक्स्टर में 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट्स और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर्स का फीचर भी दिया गया है। 

निष्कर्ष

एक्स्टर के बेस वेरिएंट ईएक्स और पंच के प्योर वेरिएंट में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आपको सीएनजी का ऑप्शन और ज्यादा स्पेशियस केबिन चाहिए तो फिर पंच प्योर आपके लिए बेहतर रहेगा। वहीं अगर आपको ज्यादा रिफाइंड 4 सिलेंडर इंजन,ज्यादा बूट और अच्छे सेफ्टी फीचर्स चाहिए तो एक्सटर का ईएक्स वेरिएंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इन दोनों कारों में से किसका बेस वेरिएंट चुनेंगे आप? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience