Login or Register for best CarDekho experience
Login

असल में कितना माइलेज देती है टाटा पंच एसयूवी, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2021 11:39 am । सोनूटाटा पंच

अक्टूबर 2021 में टाटा ने पंच माइक्रो एसयूवी को उतारा था जिसकी प्राइस 5.48 लाख से 9.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह माइक्रो एसयूवी कार केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में मिलती है।

हमने टाटा पंच एमटी के असल माइलेज का पता लगाने के लिए इसे चलाकर देखा है। हमारे टेस्ट में क्या रहा इसका रिजल्ट, जानेंगे यहांः

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल

पावर

86पीएस

टॉर्क

113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

18.97 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

13.86किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

17.08किलोमीटर प्रति लीटर

टाटा की इस माइक्रो एसयूवी कार ने हमारे टेस्ट में सिटी और हाईवे दोनों जगह कंपनी के बताए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। सिटी और हाईवे दोनों जगह इसने कंपनी के बताए आंकड़ों क्रमशः 5 किलोमीटर प्रति लीटर और 2 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया।

माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

15.3 किलोमीटर प्रति लीटर

16.14 किलोमीटर प्रति लीटर

14.54 किलोमीटर प्रति लीटर

पंच एमटी को अगर आप हाईवे पर ज्यादा चलाते हैं तो इससे 16 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज की उम्मीद की जा सकती है। वहीं अगर सिटी और हाईवे दोनों जगह ये कार बराबर चलती है तो माइलेज करीब एक किलोमीटर प्रति लीटर तक घट सकता है। यदि आपकी ड्राइविंग सिटी में ज्यादा है तो इससे औसत 14-15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : टाटा पंच पर किस शहर में चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास टाटा पंच एमटी है तो हमें कमेंट में बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 488 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

V
viswanath k
Mar 29, 2022, 9:13:25 AM

We are waiting fr last Dec we have no information about when we are getting the vechile .

R
raghava pendyala oral & maxillofacial surgeon
Feb 22, 2022, 7:06:34 AM

My Tata Punch, Manual transmission is stuck at a fuel efficiency of 13.9 kmpl, inspite of the first servicing. I'm talking about city ride of course. But still, 13.9 is unacceptable

S
soosai arulanandam
Feb 6, 2022, 11:22:36 AM

Tata punch with cruise enabled is giving better performances from 13 to 18 km

Read Full News

और देखें on टाटा पंच

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत