Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच बनी दो लाख परिवारों का हिस्सा, जानिए क्यों इतनी ज्यादा पसंद की जा रही है ये कार

प्रकाशित: मई 29, 2023 04:08 pm । cardekhoटाटा पंच

पिछले कुछ समय से कार खरीदने वाले ग्राहकों का रुख विदेशी एसयूवी कारों की तरफ ज्यादा रहा है। कुछ सालों से कई तरह की एसयूवी कारें सामने आई मगर फिर एक बदलाव हुआ। इस दौरान टाटा ने पंच माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया जो कि पूरी तरह से नई और एंट्री लेवल एसयूवी कार है जो कि सब कॉम्पैक्ट सेगमेंट में काफी पॉपुलर है।

पंच में ऐसी क्या खास बात है जो ये इतनी पॉपुलर हो गई? तो अब तक 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक्री के आंकड़े को पार कर चुकी इस कार की खासियतों पर डालिए एक नजरः

एक नए सेगमेंट की शुरूआत की इसने

2021 में टाटा पंच को लॉन्च किया गया था और इससे पहले ऐसी कोई कार भारतीय बाजार में नहीं थी। टाटा ने इस माइक्रो एसयूवी को तैयार करने में दो बहुत पंसद किए गए डिजाइन फॉर्मूला अपनाए। उसी समय इसे अल्ट्रोज, नेक्सन और हैरियर से इंस्पायर्ड डिजाइन देने पर विचार किया गया और तब ये तीनों ही कारें काफी पॉपुलर भी थी।

पंच एसयूवी को हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी की तर्ज पर एक क्रॉसओवर डिजाइन दिया गया जिससे भारत में एक नया सेगमेंट इजाद हुआ।

शानदार क्रैश टेस्ट रेटिंग लेकर आई ये कार

टाटा पंच एक ऑलराउंडर एसयूवी के तौर पर सामने आई जिसके ना केवल मॉर्डन लुक्स और फीचर्स अच्छे हैं बल्कि ये देश की सबसे सेफ कारों में से एक भी है। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटज्ञ पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। ये देश की सबसे छोटी और सबसे अफोर्डेबल कार भी है जिसे ये रेटिंग मिली है।

कस्टमाइजेशन पैक्स भी मिलते हैं इसके साथ

टाटा पंच वैसे ही एक आकर्षक कार है मगर फिर भी आप इसे और ज्यादा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आपको इसके साथ कस्टमाइजेशन पैक्स भी मिल जाएंगे। हर वेरिएंट के साथ कंपनी चार तरह के कस्टमाइजेशन पैक्स की पेशकश कर रही है। इन कस्टमाइजेशन पैक्स से ना केवल आपकी कार ज्यादा आकर्षक हो जाएगी बल्कि आपको 7 इंच टचस्क्रीन और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

सीनएजी वेरिएंट भी जल्द होगा लॉन्च

टाटा जल्द ही अल्ट्रोज की तरह पंच एसयूवी का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करेगी। तो कुल मिलाकर पंच एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है जिसमें एसयूवी कारों जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे ये एक भीड़ से अलग कार दिखाई देती है।

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 171 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.38.80 - 43.87 लाख*
Rs.33.77 - 39.83 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत