टाटा पंच ईवी पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: मई 15, 2023 02:28 pm । सोनू । टाटा पंच ईवी
- 176 Views
- Write a कमेंट
पंच ईवी कंपनी के लाइनअप में टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी प्राइम के बीच पोजिशन की जाएगी
- पंच ईवी लाने की घोषणा कंपनी ने 2021 में ही कर दी थी।
- टेस्टिंग मॉडल में टेलपाइप नहीं दिया है।
- केबिन में नया रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की झलक देखी गई है।
- इसमें स्टैंडर्ड पंच की तरह 7-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं और इसकी रेंज 300 से 350 किलोमीटर हो सकती है।
टाटा पंच (Tata punch) को भारत में लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने यह घोषणा कर दी थी वह कुछ सालों बाद इसका एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारेगी। हाल ही में टाटा पंच इलेक्ट्रिक को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे जानकारी मिली है कि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। टाटा के पोर्टफोलियो में पंच ईवी को टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी प्राइम के बीच पोजिशन किया जाएगा।
पंच ईवी की क्या जानकारी आई सामने?
टेस्टिंग के दौरान दिखी इलेक्ट्रिक कार में एग्जॉस्ट नहीं दिया गया है। कंपनी ने इसे कवर से ढक रखा था जिसके चलते इसके चार्जिंग पोर्ट की झलक देखने को नहीं मिली। हालांकि हमारा मानना है कि इसमें चार्जिंग पोर्ट रिफ्यूलिंग पोर्ट की जगह दिया जाएगा। टेस्टिंग मॉडल में सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो पेट्रोल पावर्ड पंच में नहीं मिलते हैं।
केबिन की भी दिखी झलक
टेस्टिंग मॉडल के केबिन की भी झलक कैमरे में कैद हुई है। इसका केबिन लेआउट स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, जिसमें एसी के चारों ओर ब्लू असेंट दिया गया है। पंच ईवी में एक रोटरी डायल और सेंटर कंसोल में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी देखा जा सकता है।
इसमें रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तरह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटो एसी और 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलना जारी रह सकते हैं।
प्लेटफार्म, बैटरी पैक और रेंज
पंच ईवी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो अल्फा प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसमें टिगॉर ईवी वाले दोनों बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं। टाटा पंच इलेक्ट्रिक की सर्टिफाइड रेंज करीब 300 से 350 किलोमीटर हो सकती है।
कब होगी लॉन्च?
हमारा मानना है कि टाटा पंच ईवी को 2023 में जुलाई से दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3, एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा पंच प्राइस ऑन रोड