असल में कितना माइलेज देती है टाटा पंच ऑटोमेटिक, जानिए यहां
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2021 10:57 am । सोनू
- Write a कमेंट
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की कुछ समय पहले ही भारत में नई एंट्री हुई है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके बेस मॉडल प्योर को छोड़कर इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।
हमने इसके एएमटी वर्जन के असल माइलेज का पता करने के लिए इसे चलाकर देखा है। तो टेस्ट में कैसा रहा टाटा पंच ऑटोमेटिक का प्रदर्शन, जानेंगे यहांः
इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल |
पावर |
86पीएस |
टॉर्क |
113एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एएमटी |
एआरएआई माइलेज |
18.82 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
14.42 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
15.89 किलोमीटर प्रति लीटर |
टाटा की इस स्मॉल एसयूवी कार ने सिटी और हाईवे दोनों जगह कंपनी के बताए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। सिटी में इसने 4 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 3 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया।
कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिनके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
15.11 किलोमीटर प्रति लीटर |
15.49 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.76 किलोमीटर प्रति लीटर |
अगर आप पंच एएमटी को सिटी में ज्यादा चलाते हैं तो इससे करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्यादा समय हाईवे ड्राइविंग में जाता है तो माइलेज फिगर करीब एक किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ा जाएगा। यदि आप हाईवे और सिटी दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करते हैं तो यह 15 किलोमीटर प्रति लीटर से थोड़ा ऊपर माइलेज देगी।
यह भी पढ़ें : टाटा पंच का कौनसा कलर है सबसे बेस्ट, जानिए यहां
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज आपके चलाने के तौर तरीके, सड़की की कंडिशन और गाड़ी की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास भी टाटा पंच एएमटी है तो हमें कमेंट करके बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस