टाटा नेक्सन के इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: जुलाई 18, 2017 12:36 pm । raunak
- 14 कमेंट्स
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने नेक्सन एसयूवी के इंजन से जुड़ी जानकारियां साझा की हैं, कंपनी का कहना है कि नेक्सन को त्योहारी सीज़न के आसपास उतारा जाएगा। टाटा मोटर्स के अनुसार नेक्सन नाम ‘नेक्स्ट-ऑन’ का ही शॉर्ट फोर्म है।
टाटा नेक्सन के बारे में...
नेक्सन का कॉन्सेप्ट इंडियन ऑटो एक्सपो-2014 में दिखाया था, इसके बाद इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश किया। इस साल जिनेवा मोटर शो में कंपनी नेक्सन जिनेवा एडिशन को लेकर आई थी, इस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए थे। अब पहली बार कंपनी ने नेक्सन के प्रोडक्शन वर्जन के स्केच जारी कर इसके इंजन से जुड़ी जानकारियां साझा की है।
डिजायन
नेक्सन का डिजायन काफी नया और मॉडर्न है, स्केच को देखकर कहा जा सकता है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। इसके साइड वाले हिस्से में कर्व लाइनें, ऊपर की तरफ ड्यूल-टोन रूफ और आगे की तरफ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
कंपनी के अनुसार नेक्सन में टाटा की रेवोट्रॉन और रेवोटॉर्क फैमली वाले नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे, दोनों इंजन नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।
1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन
- इंजन क्षमता: 1496 सीसी (4-सिलेंडर)
- पावर: 110 पीएस @ 3,750 आरपीएम
- टॉर्क: 260 एनएम @ 1,500-2,750 आरपीएम
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल
- ड्राइविंग मोड: ईको, सिटी और स्पोर्ट
यह नया डीज़ल इंजन नेक्सन को ना केवल सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी का दर्जा दिलाएगा, बल्कि टॉर्क के मामले में भी यह सबसे आगे रहेगा। इस सेगमेंट में नेक्सन पहली एसयूवी होगी जिसके डीज़ल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा।
1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन
- इंजन क्षमता: 1198 सीसी (3-सिलेंडर)
- पावर: 110 पीएस @ 5,000 आरपीएम
- टॉर्क: 170 एनएम @ 2,000-4,000 आरपीएम
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल
- ड्राइविंग मोड: ईको, सिटी और स्पोर्ट
टाटा मोटर्स ने इस 1.2 लीटर टबोचार्ज्ड पेट्रोल की शुरूआत टियागो और टिगॉर से की थी। टाटा ज़ेस्ट और बोल्ट में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, फर्क सिर्फ इतना है कि इन में यह इंजन 4-सिलेंडर के साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई हैं टाटा नेक्सन में, जानिये यहां