टाटा नेक्सन में जुड़ा ऑप्शनल सनरूफ, कीमत 16 हजार रूपए
प्रकाशित: मई 09, 2018 11:52 am । khan mohd. । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
अगर आपके पास टाटा की नेक्सन एसयूवी है या फिर इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। टाटा ने नेक्सन एसयूवी की ऑफिशियल एक्सेसरीज लिस्ट से पर्दा उठाया है। इस में कंपनी ने नेक्सन एसयूवी के लिए ऑप्शनल सनरूफ की पेशकश की है। इसे नेक्सन के सभी वेरिएंट में इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके लिए आपको 16,053 रूपए अतिरिक्त देने होंगे।
एक्सेसरीज लिस्ट में ऑप्शनल सनरूफ के अलावा और भी कई फीचर दिए गए हैं, जो एक नेक्सन को दूसरी नेक्सन से अलग बनायेंगे। यहां देखिए एक्ससेरीज से जुड़ी कुछ खास बातें...
- छह स्टाइल किट: एरो लाइट, एरो लाइट प्लस, एक्टिव लाइट, एक्टिव लाइट प्लस, एरो प्रो और एक्टिव प्रो
- एक्सटीरियर एक्सेसरीज: क्रोम गार्निश वाली ग्रिल, हैडलैंप/टेल लैंप पर क्रोम गार्निश, फ्रंट बंपर के नीचले हिस्से पर गार्निश, फॉग लैंप गार्निश, साइड मिरर स्कलकैप क्रोम गार्निश, डोर वाइजर पर क्रोम फिनिशिंग, क्रोम वाले डोर हैंडल, रब रेल क्रोम गार्निश, रियर बंपर गार्निश, फ्रंट इलुमिनेट लोगो, फ्रंट कॉर्नरिंग सेंसर, डे-टाइम रनिंग लाइटें, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, साइट स्टेप और मडफ्लेप
- इंटीरियर एक्सेसरीज: पैडल लैंप, एम्बिएंट लाइटिंग मोड, इलुमिनेटेड स्कफ प्लेट, फ्लोर मैट और सीटें
ऑप्शनल सनरूफ को मैनुअली फिट किया जाता है। ऐसे में यह दूसरी कारों के मुकाबले काफी सस्ता है। कंपनी द्वारा इंस्टॉल करने की वजह से कार की वारंटी पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह भी पढें : टाटा नेक्सन एएमटी लॉन्च, कीमत 9.41 लाख रूपए