टाटा नेक्सन एएमटी लॉन्च, कीमत 9.41 लाख रूपए
प्रकाशित: मई 02, 2018 03:50 pm । khan mohd. । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने नेक्सन एएमटी को लॉन्च कर दिया है। एएमटी का विकल्प टॉप वेरिएंट एक्सजेडए प्लस में रखा गया है। एक्सजेडए प्लस पेट्रोल की कीमत 9.41 लाख रूपए और एक्सजेडए प्लस डीज़ल की कीमत 10.3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
हाइलाइटर
- यह देश की पहली कार एएमटी कार है, जिसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट) दिए गए हैं।
- बार-बार क्लच दबाने के झंझट से मुक्ति पाने के लिए इस में मैनुअल टिप-ट्रॉनिक मोड दिया गया है, जो जरूरत के हिसाब से अपने आप गियर बदल लेता है।
- ट्रैफिक में राइडिंग को आसान बनाने के लिए इस में क्रॉल फंक्शन, स्मार्ट हिल असिस्ट के साथ दिया गया है।
- इंटीलिजेंट ट्रांसमिशन कंट्रोलर दिया गया है।
- पुराने कलर के अलावा नए एटना ऑरेंज बॉडी कलर और सॉनिक सिल्वर ड्यूल-टोन रूफ में उपलब्ध।
- वियरेबल कार की
नेक्सन एएमटी के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 260 एनएम है। दोनों इंजन 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
नेक्सन एएमटी में एक्सजेड प्लस वाले फीचर दिए गए हैं। इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, फ्रंट फॉग लैंप्स और 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में ध्यान दें तो यहां एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला हार्मन का 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वियरेबल स्मार्ट की और 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीट दी गई है।
यह भी पढें : मारूति बलेनो को टक्कर देगी टाटा की ये नई कार, जानिये कब होगी लॉन्च