टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज vs महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी : परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 20, 2024 06:56 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन ईवी

  • 273 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon EV and Mahindra XUV400 EV

टाटा नेक्सन ईवी को फेसलिफ्ट अपडेट 2023 में मिला था। टाटा की इस इलेक्ट्रिक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है जिसे जनवरी में 2024 मॉडल ईयर अपडेट मिला था। नया अपडेट मिलने के चलते इस गाड़ी में नए वेरिएंट्स शामिल हो गए और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया। यहां हमनें इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों का ऑन रोड परफॉर्मेंस टेस्ट किया है जिसके बारे में जानेंगे आगे:

सबसे पहले नज़र डालते हैं इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

स्पेसिफिकेशन 

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्ग रेंज (एलआर) 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी 

बैटरी पैक 

40.5 केब्ल्यूएच 

39.4 केब्ल्यूएच 

पावर 

144 पीएस 

150 पीएस 

टॉर्क 

215 एनएम 

310 एनएम 

सर्टिफाइड रेंज 

465 किलोमीटर 

456 किलोमीटर 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के मुकाबले टाटा नेक्सन ईवी के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में थोड़ा बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी ज्यादा ड्राइविंग रेंज देती है। हालांकि, एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क देती है। इन दोनों कारों में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाती हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, ये दो नए फीचर्स हुए शामिल

एसेलेरेशन टेस्ट

Mahindra XUV400 EV

टेस्ट 

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्ग रेंज 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी 

0-100 किमी/घंटे 

8.75 सेकंड 

8.44 सेकंड 

क्वॉर्टर माइल 

138.11 किमी/घंटे में 16.58 सेकंड

138.13 किमी/घंटे में 16.27 सेकंड 

किकडाउन (20-80 किमी/घंटे )

5.09 सेकंड 

4.71 सेकंड 

95 एनएम अतिरिक्त टॉर्क जनरेट करने के बावजूद भी इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के एसेलेरेशन में ज्यादा कोई अंतर नज़र नहीं आया। हमारे एसेलरेशन टेस्ट में एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को नेक्सन ईवी के मुकाबले जल्दी पकड़ने में सक्षम रही। हालांकि, यह अंतर केवल आधे सेकंड का रहा, जबकि क्वॉर्टर मील टेस्ट में यह गैप दोनों कारों द्वारा मेंटेन कर लिया गया। वहीं, किकडाउन टेस्ट (20 किमी/घंटे से 80 किमी/घंटे) में भी एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक नेक्सन ईवी के मुकाबले आधा सेकंड तेज़ साबित हुई। इन दोनों कारों की अपनी सीमित टॉप स्पीड है, लेकिन महिंद्रा ईवी हमारे एसेलरेशन टेस्ट में टाटा ईवी की तुलना में ज्यादा बेहतर साबित हुई।

ब्रेकिंग टेस्ट

2023 Tata Nexon EV

टेस्ट 

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्ग रेंज (एलआर) 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी 

100-0 किमी/घंटे 

40.87 मीटर 

42.61 मीटर 

80-0 किमी/घंटे 

25.56 मीटर 

27.38 मीटर 

हमारे ब्रेकिंग टेस्ट में टाटा नेक्सन ईवी एक्सयूवी400 ईवी के मुकाबले ज्यादा बेहतर साबित हुई। 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर जब ब्रेक लगाए गए तो नेक्सन ईवी एक्सयूवी400 ईवी से 1.74 मीटर पहले रूक गई। इसी तरह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ब्रेक लगाने पर नेक्सन ईवी एक्सयूवी400 के मुकाबले 1.82 मीटर जल्दी रुक गई।

नेक्सन ईवी और एक्सयूवी400 ईवी दोनों कारों में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इन दोनों कारों में 215 सेक्शन, 16-इंच अलॉय व्हील्स फिट किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन सीएनजी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द हो सकती है लॉन्च 

निष्कर्ष

2023 Tata Nexon EV

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से थोड़ी कम पावरफुल होने के बावजूद नेक्सन ईवी एसेलरेशन टेस्ट में इतनी पीछे नहीं रही। जबकि, ब्रेकिंग टेस्ट में नेक्सन ईवी एक्सयूवी400 ईवी से ज्यादा बेहतर साबित हुई।

नोटः इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस ड्राइवर, ड्राइविंग कंडिशन, बैटरी हैल्थ और टेंपरेंचर और क्लाइमेट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

कीमत

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्ग रेंज 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी 

16.99 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (केवल लॉन्ग रेंज वेरिएंट) 

15.49 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये 

यह दोनों इलेक्ट्रिक कारें एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience