Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार पर दिल्ली में मिलती रहेगी सब्सिडी, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक

प्रकाशित: मार्च 11, 2021 01:46 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के नेक्सन इलेक्ट्रिक को सब्सिडी स्कीम के बाहर करने के फैसले पर रोक लगा दी है।
  • दिल्ली की ईवी पॉलिसी के तहत पहली 1000 इलेक्ट्रिक कार खरीद पर अन्य ऑफर्स के साथ 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
  • दिल्ली सरकार ने ग्राहकों की मिली शिकायत पर टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को सब्सिडी स्कीम से बाहर कर दिया था।

दिल्ली सरकार ने हाल ही टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को सब्सिडी स्कीम से बाहर किया था। सरकार ने कहा था कि यह दिल्ली ईवी पॉलिसी पर खरा नहीं उतर रही है। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी है।

कोर्ट के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टाटा के स्पोसपर्सन ने कहा कि ‘दिल्ली हाई कोर्ट ने नेक्सन इलेक्ट्रिक को सब्सिडी स्कीम के बाहर करने के फैसले पर रोक लगा दी है।'

ईवी पॉलिसी के तहत दिल्ली में पहली 1000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले ग्राहकों को सरकार ने 1.5 लाख रुपये सब्सिडी देने की योजना बनाई है। नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2केडब्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिससे ग्राहकों को इस कार पर काफी छूट मिल रही थी। कुछ लोगों ने शिकायतें की थी कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी एआरएआई द्वारा बताई रेंज नहीं दे रही है। इस पर टाटा मोटर्स ने कहा था कि उनकी कार ईवी पॉलिसी और फेम इंडिया फेज-2 के अनुरूप है।

वर्तमान में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की एआरएआई रेंज 312 किलोमीटर है। कुछ लोगों ने कहा है कि यह कार फुल चार्ज में 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक नहीं कर रही है। वहीं कुल लोगों ने कहा है कि उनकी नेक्सन इलेक्ट्रिक 250 किलोमीटर के करीब की रेंज दे रही है। हमारे टेस्ट में नेक्सन ईवी ने सिटी में 280 किलोमीटर और हाईवे पर 211 किलोमीटर की रेंज दी थी।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस 13.99 लाख से 16.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वर्तमान में यह लंबी रेंज वाली भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी इससे काफी महंगी हैं।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2165 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत