• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी की सब्सक्रिप्शन रेट में कुछ समय के लिए हुई कटौती, देखिए नई लिस्ट

प्रकाशित: सितंबर 22, 2020 05:26 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

  • केवल 100 ग्राहक ले सकते हैं कम सब्सक्रिप्शन रेट का फायदा
  • 18 के बजाए अब कम से कम 12 महीने के लिए की जा सकेगी सब्सक्राइब
  • नई रेट्स के मुताबिक अब टाटा नेक्सन ईवी को लीज़ पर लेने के बाद ग्राहक बचा सकेंगे 7400 रुपये
  • नेक्सन ईवी ही एकमात्र ऐसी लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है जो सब्सक्रिप्शन बेसिस पर है उपलब्ध 

टाटा मोटर्स ने नेक्सन इलेक्ट्रिक के सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा अगस्त में की थी। इस इलेक्ट्रिक सब 4 मीटर एससूवी के लिए कंपनी ने ओरिक्स इंडिया नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते हुए इसके मिड वेरिएंट एक्सजेड प्लस को लीज पर देने का प्लान बनाया है जिसकी प्राइस 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि ये सर्विस देश के पांच शहरों: दिल्ली एनसीआर,मुंबई,पुणे,हैदराबाद और बेंगलुरु में उपलब्ध है। आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अब कंपनी ने 30 नवंबर तक के लिए इस सब्सक्रिप्शन प्लान की रेट्स कम कर दी है। ये  ऑफर भी केवल पहले 100 कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक (Tata Nexon Electric) के सब्सक्रिप्शन प्लान की संशोधित रेट्स कुछ इस प्रकार है:

अवधि

18 महीने (पुराना प्लान)

12 महीने (नया प्लान)

24 महीने

36 महीने

मंथली रेंटल

रेट

रेट

पुरानी रेट

संशोधित रेट

पुरानी रेट

संशोधित रेट

47,900

41,500

44,900

37,500

41,900

34,900

रेट्स में सभी तरह के टैक्स शामिल

जब अगस्त के महीने में इस सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया गया था तब टाटा नेक्सन ईवी को 18, 24 और 36 महीनों के लिए क्रमश: 47,900,44,900 और 41,900 रुपये देकर लीज़ पर लिया जा सकता था। अब टाटा ने इसे लीज पर देने की अवधि में बदलाव करते हुए इसे 18 से 12 महीने कम से कम कर दिया है। बाकि इसे पहले की तरह 24 और 36 महीनों के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। अब नेक्सन इलेक्ट्रिक को 12, 24 और 36 महीने के लिए ​लीज पर लेने से ग्राहक 7,400 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: टाटा ने तैयार की नेक्सन ईवी की 1000वीं यूनिट

पहले की तरह टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को लीज़ पर लेने के साथ ग्राहकों को कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवरेज,रोडसाइड असिस्टेंस,पीरियॉडिक सर्विसिंग,डोरस्टेप डिलीवरी और घर या  ऑफिस में चार्जर इंस्टॉलेशन की सुविधा भी मिलेगी। एक बार लीज की अवधि खत्म हो जाए तो ग्राहक चाहे तो उसे बंद करा सकते हैं या एक्सटेंड भी करा सकते हैं। इसी के साथ वो चाहे तो ये कार खरीद भी सकते हैं। 

इस 5-सीटर एसयूवी कार में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 30.2 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें दो ड्राइविंग मोड ड्राइव और स्पोर्ट दिए गए हैं। यह ईवी 15एम्पियर के चार्जिंग पॉइंट के जरिये 10 से 90 परसेंट तक चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लेती है। वहीं, डीसी फ़ास्ट चार्जिंग के जरिये इसे 0 से 80 परसेंट तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज डीजल के घटे दाम, 40,000 रुपये तक सस्ती हुई कार

टाटा नेक्सन ईवी इकलौती ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो सब्सक्रिप्शन बेसिस पर उपलब्ध है। 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज वाली गाड़ियों में ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। टाटा नेक्सन ईवी की प्राइस 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में उपलब्ध दूसरी लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जिसकी प्राइस 23.75 लाख रुपये से लेकर 23.94 लाख रुपये, एमजी जेडएस ईवी (20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये) शामिल है। जेडएस ईवी के साथ सबसे बेस्ट वॉरन्टी पैकेज दिया जा रहा है जो कि 5 साल या अनलिमि​टेड किलोमीटर है। वहीं कोना इलेक्ट्रिक की रेंज सबसे ज्यादा 452 किलोमीटर है।  

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
G
gourab das
Oct 12, 2020, 12:53:15 AM

Exorbitant subscription rates for a fail safe business model where car cost is recovered in 3 years! Orix should really learn how PCP works.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience