• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन सीएनजी vs टाटा पंच सीएनजी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 29, 2024 11:11 am । भानुटाटा नेक्सन

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

टाटा नेक्सन के पावरट्रेन लाइनअप में हाल ही में सीएनजी पावरट्रेन जुड़ा है और ये टाटा पंच सीएनजी से एक उपर के सेगमेंट की कार है। पंच सीएनजी के मुकाबले नेक्सन सीएनजी एक बड़ी कार है और दोनों ही सीएनजी कारों की कीमत के बीच भी काफी गैप है। हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर दोनों कारों को कंपेयर किया है जो कि इस प्रकार से है:

डायमेंशंस

मॉडल

टाटा नेक्सन सीएनजी

टाटा पंच सीएनजी

अंतर

लंबाई

3995  मिलीमीटर

3827  मिलीमीटर

+ 168  मिलीमीटर

चौड़ाई

1804  मिलीमीटर

1742  मिलीमीटर

+ 62  मिलीमीटर

ऊंचाई

1620  मिलीमीटर

1615  मिलीमीटर

+ 5  मिलीमीटर

व्हीलबेस

2498  मिलीमीटर

2445  मिलीमीटर

+ 53  मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

208  मिलीमीटर

187  मिलीमीटर

+ 21  मिलीमीटर

बूट स्पेस

321 लीटर

210 लीटर

+ 111 लीटर

  • साइज के हर मोर्चे पर नेक्सन सीएनजी पंच सीएनजी से बड़ी कार है। 
  • टाटा की इस सब कॉम्पैक्ट सीएनजी एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिलीमीटर है और ये पंच सीएनजी से 21 मिलीमीटर ज्यादा है। 

Tata Nexon CNG

  • दोनों कारों में ड्युअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे आप सीएनजी किट के होते हुए भी बूट का आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं मगर यहां पंच सीएनजी के मुकाबले नेक्सन सीएनजी में ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है। 
  • साइज के हर मोर्चे पर नेक्सन सीएनजी पंच सीएनजी से बड़ी कार है। 
  • टाटा की इस सब कॉम्पैक्ट सीएनजी एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिलीमीटर है और ये पंच सीएनजी से 21 मिलीमीटर ज्यादा है। 

2024 Tata Punch

  • दोनों कारों में ड्युअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे आप सीएनजी किट के होते हुए भी बूट का आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं मगर यहां पंच सीएनजी के मुकाबले नेक्सन सीएनजी में ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है। 

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

टाटा नेक्सन सीएनजी

टाटा पंच सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड सीएनजी-पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड सीएनजी-पेट्रोल इंजन

पावर

100 पी.एस

73.5 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

103 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

  • नेक्सन सीएनजी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि देश की पहली टर्बो सीएनजी कार है। 
  • पंच सीएनजी के मुकाबले नेक्सन सीएनजी 26.5 पीएस ज्यादा पावरफुल है और ये 67 एनएम का ज्यादा टॉर्क भी देती है। 
  • पंच सीएनजी में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जबकि नेक्सन सीएनजी में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

फीचर हाइलाइट्स

फीचर्स 

टाटा नेक्सन सीएनजी

टाटा पंच सीएनजी

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स

  • एलईडी डीआरएल और टेल लाइट के साथ वेलकम एंड गुडबाय एनिमेशन

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप

  • रूफ रेल

  • शार्क-फ़िन एंटीना

  •  

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • 15 इंच के अलॉय व्हील

  • रूफ रेल

  • शार्क-फ़िन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन डैशबोर्ड (वेरिएंट के अनुसार)

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  •  

  • डुअल-टोन डैशबोर्ड

  • ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • आगे की सीटों के लिए आर्मरेस्ट

  •  

कंफर्ट फीचर्स

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • एयर प्योरिफायर

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • क्रूज कंट्रोल

  • 60:40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीट्स

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर साइड पावर विंडो

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

  •  

  •  

  • सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट

  • सिंगल-पेन सनरूफ

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो-डाउन ड्राइवर पावर विंडो

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  •  

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 8-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

 

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • 360-डिग्री कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • रियर डिफॉगर्स

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

2024 Tata Punch dashboard

  • पंच सीएनजी के मुकाबले नेक्सन सीएनजी काफी प्रीमियम है जिसे टाटा की नई डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है। इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग सेंटअप,सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, डीआरएल्स पर वेलकम एंड गुडबाय के एनिमेशन और एलईडी टेललाइट्स के साथ साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 
  • दोनों सीएनजी करों के केबिन में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन दी गई है। हालांकि नेक्सन सीएनजी में बेहतर साउंड सिस्टम दिया गया है। 

Tata Nexon 10.25-inch Touchscreen Infotainment System

  • पंच सीएनजी के मुकाबले नेक्सन सीएनजी में 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि पंच सीएनजी में सनरूफ दी गई है मगर ये सिंगल पेन यूनिट है। 
  • सेफ्टी के लिए नेक्सन सीएनजी में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • दूसरी तरफ टाटा पंच सीएनजी में डुअल फ्रंट एयरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

कीमत 

टाटा नेक्सन सीएनजी

टाटा पंच सीएनजी

8.99 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये

7.23 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं

नेक्सन सीएनजी के कुछ बेस वेरिएंट्स के मुकाबले पंच सीएनजी के टॉप वेरिएंट्स की कीमत ज्यादा है। वहीं टाटा पंच सीएनजी के टॉप वेरिएंट्स और नेक्सन सीएनजी के टॉप वेरिएंट्स की कीमत में 4.70 लाख रुपये का गैप है। 

निष्कर्ष 

उपर किए गए कंपेरिजन को देखें तो यहां टाटा नेक्सन सीएनजी ना केवल एक बड़ी एसयूवी है बल्कि ये एक फीचर लोडेड कार भी है जिसमें ज्यादा बूट स्पेस मिलता है और इसमें ज्यादा पावरफुल सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है। दूसरी तरफ पंच सीएनजी में प्रीमियमनैस की कमी नजर आती है मगर इसमें रोजाना के इस्तेमाल के ​हिसाब के फीचर्स दिए गए हैं। 

यदि आप एक ज्यादा स्पेशियस,ज्यादा फीचर लोडेड और पावरफुल सीएनजी ऑप्शन चाहिए तो आपको नेक्सन सीएनजी चुननी चाहिए। हालांकि यदि आप कुछ प्रीमियम फीचर्स से समझौता कर सकते हैं और एक कम पावरफुल सीएनजी पावरट्रेन से काम चला सकते हैं तो आप पंच सीएनजी लेकर अपने पैसों की बचत कर सकते हैं। 

कौनसी सीएनजी कार लेना चाहेंगे आप? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
khaja mohiddin
Sep 28, 2024, 7:45:34 PM

What's the milage comparison and differences between the two vehicles?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience