कल लाॅन्च होगी AMT नैनो GenX
- 15 Views
- Write a कमेंट
स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा 19 मई, 2015 को अपनी स्माल कार नेनो के इतिहास में एक अध्याय जोड़ने जा रही है, वह है AMT नेनो जैनेक्स की GenX । जी हां, नेनो का AMT माॅडल मंगलार को लाॅन्च होने जा रहा है। पिछले माॅडल्स के मुकाबले इस कार को और स्टाइलिश बनाने के लिए बूट कम्पार्टमेंट सहित कई तरह के एक्सटिरियर व इंटिरियर बदलाव किए गए हैं। नेनो की एडवांस बुकिंग 5,000 रूपए से पहले ही शुरू हो चुकी है। नेनो का यह अपग्रेड माॅडल नेनो ट्विस्ट रेंज सीरीज की जगह लेगा और अपने सेग्मेंट में अल्टो-800, हुंडई इओन और शेवरले स्पार्क से मुकाबला करेगा।
बात करें इस कार में किए गए बदलावों की तो एएमटी गियर बाॅक्स (आॅटोमेटिक मेनुअल ट्रांसमिशन) और खुलने वाले बूट स्पेस के अलावा, ‘क्रीप’ फंक्शन मुख्य आकर्षण हैं, जो शहर के भारी ट्रेफिक में काफी असरदारह है। नई फ्रंट फेसिका में लगी स्माइलिंग ग्रिल, फोग लैम्प्स व स्मोक्ड् हैडलेम्प्स इसे एक नया लुक देते हैं। केबिन में एडवांस स्टेरिंग व्हील और रिफ्रेश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक नया अनुभव होगा। साथ ही पावर स्टेरिंग व्हील और म्यूजिक सफर के लिए 4 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है जिससे ब्लूटूथ, USB तथा AUX-IN भी जोड़े जा सकते हैं। रियर पार्ट पर नजर डालें तो नेनो में पहली बार खुलने वाला बूट दिया गया है। मेनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 110 लीटर और AMT ट्रिम में 94 लीटर की बूट केपेसिटी दी गई है, जो एक प्लस पोइंट साबित हो सकता है।
वहीं, दूसरी ओर इसका 624cc, 2 सिलेण्डर MPFI पेट्रोल इंजन 38.19bhp पावर के साथ 51Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा।
वैसे कहना गलत न होगा कि टाटा नेनो आॅटोमोबाइल मार्केट में जिस सफलता की हकदार थी, उसे अब तक नहीं मिली है लेकिन नेनो का यह नया AMT अवतार इसे सफलता की उंचाईयों तक पहुंचा सकता है, साथ ही नए फीचर्स से लैस इस वर्जन के आने के बाद टाटा नेनो से सबसे सस्ती कार होने का तमगा भी हट सकता है।